पंचकूला की मौली चौकी पुलिस ने बागवाली फ्लाईओवर के पास से 315 बोर के कट्टे के साथ सप्लायर और खरीदार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 हजार रुपए भी बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान गाड़ी में बैठे दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली तो उनसे हथियार और कैश बरामद हुआ। नारायण गढ़ निवासी सप्लायर कट्टा सप्लाई करने आया था। मौके पर कट्टा खरीदने वाले को भी पकड़ा गया।
धौंस जमाने के लिए खरीद रहा था कट्टा
पुलिस के अनुसार पंचकूला के मौली चौकी क्षेत्र में गैंगस्टर की कई वारदातें हुई हैं। खरीदार युवक धौंस जमाने के लिए कट्टा खरीद रहा था। वह इंटरनेट और इंस्टाग्राम की रील्स से प्रभावित था। उसने बताया है कि वह शो-ऑफ करने के लिए कट्टा रखना चाहता था।
नारायण गढ़ का रहने वाला युवक केशव कट्टा सप्लाई करने आया था। वह नारायण गढ़, अंबाला और पंचकूला के आसपास क्षेत्र में असलहा सप्लाई करता था। उससे पूछताछ में कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।