कोर्ट से जमानत पाने वाले बंदी तरसेम की जगह ठगी केस में हवालाती सुखदीप उर्फ सुक्खा के शातिर दिमाग का एक और खुलासा हुआ। सुक्खा इतना शातिर था कि जेल के कर्मचारी भी उसे पहचान नहीं सके। इसकी वजह अब सामने आई है। सुक्खा और तरसेम दोनों की शक्त करीब 90 प्रतिशत मिलती-जुलती थी। दोनों का कद भी एक समान करीब 6 फुट था और उम्र में भी करीब 2 साल का अंतर था। इसके अलावा सुक्खा ने जेल से बाहर निकलने के लिए उस दिन वैसी ही चेक वाली कमीज पहनी, जैसी तरसेम ने पहनी थी। इन्हीं सभी बातों का फायदा उठाकर सुक्खा आसानी से जेल से निकल गया। इस मामले में 4 सिपाहियों को बलदेव नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को जांच के लिए बुलाया था, जो अब शनिवार को जाएंगे।

वहीं मामले में एसआईटी गठित कर जांच पर भी विचार किया जा रहा है। बलदेव नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि जल्द इस मामले को सुलझाने का प्रयास है। हालांकि जेल की सीसीटीवी फुटेज में भी कई ऐसे तथ्य सामने आए, जिनसे पता चलता है कि सुक्खा तरसेम कैसे बना। इन तथ्यों को जेल प्रशासन ने अभी साझा नहीं किया है। ज्ञात हो कि इस मामले में एएसआई सतबीर व हेडकांस्टेबल बलविंद्र को तो सस्पेंड किया जा चुका है, साथ ही डीएसपी यश हुड्डा को चार्जशीट किया है। इसमें अभी जांच के दौरान अन्य कर्मचारी पर भी गाज गिर सकती है, जिसका पता शनिवार को जेल के 4 सिपाहियों से पूछताछ के बाद होगा। बलदेव नगर थाना पुलिस ने 4 सिपाहियों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है