यमुनानगर| मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में तंबाकू प्रयोग के दुष्प्रभाव बताने को लेकर कार्यक्रम हुआ। अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या मंगला ने लोगों को तंबाकू का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।
कहा कि तंबाकू समाज पर अभिशाप है, जो केवल एक व्यक्ति पर ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को प्रभावित करता है।तंबाकू का सेवन करने वाला व्यक्ति तो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार होता ही है, उसके साथ उसके परिवारजनों में भी कैंसर होने का खतरा बना रहता है। सरकार द्वारा जनहित में हरियाणा को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। डाइटीशियन डॉ. रीमा बैरी ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से व्यक्ति के शरीर में विषाक्त कण एकत्र होते हैं। शरीर में अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं, जिसके कारण विभिन्न बीमारियों का संचार होता है।