Monday , 23 December 2024
Breaking News

चंडीगढ़ में CBI की छापेमारी:पुलिस इंस्पेक्टर पति-पत्नी पर कार्रवाई; आय से अधिक संपत्ति मामले में की पूछताछ

चंडीगढ़ पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर हरेंदर सिंह सेखों के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच शुरू कर दी है।

सीबीआई ने आज इस मामले में उनके सेक्टर-36 स्थित घर पर छापेमारी की है। लेकिन घर से सीबीआई को कुछ बरामद नहीं हुआ है। कल सीबीआई की तरफ से उनके बैंक खातों और लॉकरों की जांच की जाएगी। उनकी पत्नी परमजीत सेखों भी चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उनके बैंक खातों और लॉकरों की भी जांच करेगी। सीबीआई ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की है। सीबीआई पिछले काफी समय से गुप्त तरीके से उनके खिलाफ जांच में जुटी हुई थी।

पहले भी हो चुकी है सेखों से सीबीआई की पूछताछ

सीबीआई ने पहले भी इंस्पेक्टर सेखों से पूछताछ की थी, लेकिन यह पूछताछ उससे एक दूसरे मामले में हुई थी। इसमें दीपक नाम के एक व्यक्ति ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि इंस्पेक्टर सेखों की तरफ से उसे झूठे केस में फंसाने का दबाव डाला जा रहा है। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के दो कॉन्स्टेबल, पूर्व मेयर के भाई मनीष दुबे और कबाड़ी कोकी उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। दीपक की शिकायत पर सीबीआई ने मनीष दुबे और कबाड़ी कोकी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कॉन्स्टेबल पवन मौके से फरार हो गया था।

कॉन्स्टेबल पवन के सेखों से है अच्छे संबंध

सीबीआई की जांच में सामने आया था कि कॉन्स्टेबल पवन के इंस्पेक्टर सेखों के साथ पुराने रिश्ते हैं। शक के आधार पर उस समय भी इंस्पेक्टर हरेंदर सेखों से सीबीआई ने पूछताछ की थी। लेकिन उस समय सीबीआई उसके खिलाफ कोई तथ्य इकट्ठा नहीं कर पाई थी। उस समय वह चंडीगढ़ की क्राइम ब्रांच में तैनात था, लेकिन इन आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने उसे वहां से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया था।

Check Also

हरियाणा को 2 नए DGP मिले:CM मनोहर के आदेश पर रात को ऑर्डर; पुलिस महानिदेशकों की संख्या 7 हुई

हरियाणा को 2 और DGP मिल गए हैं। 1991 बैच के IPS अधिकारी ADGP आलोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *