Monday , 23 December 2024
Breaking News

चंडीगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े 3 लुटेरे:एलांते मॉल में कैश कलेक्टर की आंखों में स्प्रे कर लूटे थे 11 लाख; युवती निकली मास्टरमाइंड

चंडीगढ़ पुलिस ने एलांते मॉल में 11 मार्च कैश कलेक्टर से हुई 11 लाख की लूट के मामले को सुलझा लिया है।

इस मामले में पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती मॉल में पहले काम करती थी। पकड़े गए आरोपियों में सेक्टर 36 की रहने वाली जसलीन कौर, उसके दोस्त रुपिंदर सिंह और राहुल शामिल हैं। पुलिस अब इस मामले में इन सभी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को इस मामले में पता चला है कि जसलीन इस मामले में मास्टरमाइंड है। वह इस मॉल में घड़ी की इंटरनेशनल कंपनी के आउटलेट में काम करती थी। कुछ समय पहले उसने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। रुपिंदर निवासी मोगा उसका दोस्त है और यहां किराये पर रहता था। जो राहुल निवासी कजहेड़ी, चंडीगढ़ को जानता था। राहुल पेशे से ड्राइवर है।

जसलीन को कैश कलेक्टर के बारे में थी जानकारी
जसलीन को पता था कि रोजाना एक कंपनी का कैश कलेक्टर मॉल में आता है और अलग-अलग आउटलेट से कैश इकट्ठा कर आगे बैंक में जमा करवाने के लिए जाता है। जसलीन ने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसको लूटने की योजना बनाई।

अपनी कार से पहुंची थी जसलीन
जसलीन कौर मॉल के पूरे माहौल से पहले ही सब कुछ जानकारी रखती थी। जब कैश कलेक्टर सुखबीर सिंह निवनासी वहां पर पहुंचा तो उन्होंने उसको ट्रैक करना शुरू कर दिया। मॉल की एक विशेष लिफ्ट का इस्तेमाल कर सुखबीर सिंह यह कैश एकत्रित करता था। इसी लिफ्ट का इस्तेमाल कर आरोपी इसमें चढ़ गए।

नीचे जब उनके साथी खड़े थे तो उन्होंने कैश कलेक्टर की आंखों में स्प्रे कर दी। इसके बाद वह पैसे लेकर वहां से फरार हो गए। लेकिन पार्किंग में राहुल को लोगों ने पकड़ लिया था।

Check Also

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट, हरियाणा में आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस:अंबाला से बस पकड़ी, बाडोपट्टी टोल उतरकर बाइक पर लिफ्ट ली, उसी से फंसे

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले 2 आरोपियों का शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *