Sunday , 3 August 2025
Breaking News

गुरुग्राम मॉडल हत्याकांड से चर्चा में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर:बॉयफ्रेंड संदीप गाडोली को दिव्या से ही हनीट्रैप में फंसवाया; पुलिस से मर्डर कराया

हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या हत्याकांड में एक और नामी गैंगस्टर वीरेंद्र कुमार की एंट्री हुई है।

इसे क्राइम की दुनिया में बिंदर गुर्जर के नाम से जाना जाता हैं। बिंदर गुर्जर और गैंगस्टर संदीप गाडोली के बीच की अदावत काफी पुरानी है।

बिंदर गुर्जर ने ही दिव्या के जरिए संदीप गाडोली को हनीट्रैप में फंसाया था। मुंबई में गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए एनकाउंटर में गैंगस्टर संदीप गाडोली की हत्या होने पर उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या और बिंदर गुर्जर को भी इस केस में नामजद किया गया।

बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जुलाई 2023 में दिव्या जेल से बाहर आ गई, जबकि बिंदर गुर्जर अब भी गाडोली के कत्ल के मामले में जेल में बंद है।

बिंदर गुर्जर गैंगस्टर के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय रहा है। उसने 2014 में पार्षद का चुनाव जीता था। इसी चुनाव में उसकी संदीप गडोली से रंजिश शुरू हुई थी।

बिंदर गुर्जर गैंगस्टर के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय रहा है। उसने 2014 में पार्षद का चुनाव जीता था। इसी चुनाव में उसकी संदीप गडोली से रंजिश शुरू हुई थी।

अब जानिए कौन है बिंदर गुर्जर
बिंदर गुर्जर गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना एरिया में शक्ति पार्क के पास का रहने वाला है। वह 20 साल से ज्यादा वक्त से अपराध की दुनिया में है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, जबरन वसूली, फिरौती जैसे करीब 30 संगीन मामले दर्ज हैं।

उसने अपराध की शुरुआत गुरुग्राम के नामी बदमाश राजेश उर्फ राजे गैंग के साथ मिलकर की थी। इसके बाद बिंदर पर राजेश के अलावा गुरुग्राम के कई नामी गैंगस्टर की हत्या का आरोप लगा।

बिंदर सबसे ज्यादा उस समय चर्चा में आया जब उसने वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर नीटू गहलोत का 2003 में कत्ल किया। इसके बाद नीटू की पत्नी ने बदमाश सुनील मलिक को हायर कर बिंदर गुर्जर से बदला लेने की ठानी। बिंदर गुर्जर पर कई हमले भी हुए। पर बिंदर ने 2 माह के अंदर ही सुनील मलिक और नीटू की पत्नी का कत्ल करा दिया। इसके बाद बिंदर अपराध के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हो गया।

2011 में पार्षद का चुनाव लड़ा, यहीं से गाडोली से रंजिश शुरू हुई
बिंदर गुर्जर ने 2011 में गुरुग्राम के वार्ड नंबर 21 से पार्षद का चुनाव लड़ा था। तब सुनील मलिक की मां राजबाला मलिक ने बिंदर के खिलाफ चुनाव लड़ा। चुनावी प्रचार के दौरान ही बिंदर गुर्जर पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली का नाम सामने आया था। हालांकि बिंदर गुर्जर चुनाव जीतकर पार्षद बन चुका था, लेकिन संदीप गाडोली के रूप में उसे नई चुनौती मिल चुकी थी।

दिव्या की हत्या 2 जनवरी की शाम होटल सिटी पॉइंट में अभिजीत ने की थी। बाद में लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपनी BMW कार में रखकर भेज दिया था।

दिव्या की हत्या 2 जनवरी की शाम होटल सिटी पॉइंट में अभिजीत ने की थी। बाद में लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपनी BMW कार में रखकर भेज दिया था।

2015 में बिंदर का भतीजा मारा गया
बिंदर पर हुए हमले के बाद दोनों तरफ से गैंगवार शुरू हुई और एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। दोनों गैंग के कई गुर्गे मारे गए। 2015 में बिंदर के भतीजे को गाडोली गैंग ने मार दिया था। इसका बदला लेने के लिए बिंदर ने गाडोली के राइट हैंड राजू शेट्टी की हत्या कर दी। इसके बाद तो आतंक बढ़ता चला गया। पहले बिंदर के करीबी महेश और फिर भाई मनीष उर्फ पप्पू की भी संदीप गाडोली गैंग ने हत्या कर दी।

2016 में संदीप गाडोली का एनकाउंटर
फरवरी 2016 में गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर संदीप गाडोली का मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक होटल में एनकाउंटर कर दिया था। मुंबई पुलिस की जांच के बाद गुरुग्राम के कई पुलिसकर्मियों को साजिश के तहत संदीप को मारने का आरोप लगा। इसमें उस वक्त संदीप गाडोली के साथ रूम में मौजूद उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा और बिंदर गुर्जर की भी साजिश पाई गई।

जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिंदर ने ही संदीप गाडोली को दिव्या से हनीट्रैप में फंसवाया था। जिसके बाद वह गाडोली की गर्लफ्रेंड बन गई। संदीप के कत्ल के 7 साल बाद जेल से छूटने के बाद फिर से दिव्या बिंदर गुर्जर के संपर्क में थी।

दिव्या हत्याकांड में बिंदर का कनेक्शन
गुरुग्राम पुलिस के DCP (क्राइम) विजय प्रताप के मुताबिक, मॉडल दिव्या और उसकी हत्या का मास्टरमाइंड अभिजीत दोनों गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के टच में थे। बिंदर के जरिए ही दिव्या अभिजीत से मिली थी। अभिजीत 15 सालों से बिंदर गुर्जर को जानता है। दिव्या के जेल से बाहर आने के बाद बिंदर ने अभिजीत को दिव्या की फाइनेंशियल हेल्प करने को कहा था।

अभिजीत ने शुरुआती पुलिस पूछताछ में बताया कि जब दिव्या जेल से बाहर लौटी तो आर्थिक तौर पर कमजोर हो गई थी। जिसके बाद दिव्या ने बिंदर गुर्जर से बात कराई। बिंदर के कहने पर कई बार दिव्या की फाइनेंशियल मदद की थी। दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ चुकी थी। वह उसे काफी सारा पैसा भी दे चुका था।

मॉडल हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड मर्डर में नए खुलासे:दिव्या की लाश होटल में थी, पुलिस दूसरे कमरे से लौटी; वारदात में यूज BMW गिरवी की

हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पूरी खबर पढ़ें)

गुरुग्राम में गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड की हत्या:होटल मालिक ने गोली मारी, BMW में लाश ठिकाने लगवाई; बोला- अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करती थी

हरियाणा के गुरुग्राम में होटल मालिक ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को BMW कार में डाला और 2 साथियों को 10 लाख रुपए देकर ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया

Check Also

इसराना हाईवे पर रोडवेज जीएम की सख्त कार्रवाई:बस स्टैंड की साइट देखने पहुंचे थे, किए चालान, वाहन छोड़ भागा ड्राइवर

पानीपत जिले के उप मंडल इसराना में आज हरियाणा रोडवेज के जीएम ने कार्रवाई करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *