Monday , 23 December 2024
Breaking News

गांव कुंजपुरा में पानी की भारी किल्लत से लोग परेशान जगह जगह टूटे पानी पाइप से भर जाते गड्डे 

गांव कुंजपुरा में पानी की भारी किल्लत से लोग परेशान जगह जगह टूटे पानी पाइप से भर जाते गड्डे 

इंद्री 14 जून (nirmal sandhu )  करीब एक महीना हो गया इंद्री खंड के सबसे ज्यादा आबादी वाले इस गांव में सीवरेज की लाइन बिछाने का काम चल रहा है l लेकिन इस काम के चलते लोगों को पीने के पानी के लिए भारी किल्लत उठानी पड़ रही है l गांव के लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस काम में जेसीबी मशीन इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि जल्दी के लिए जेसीबी इस्तेमाल की जा रही है लेकिन ज्यादा देरी हो रही है क्योंकि जेसीबी के इस्तेमाल से गली में लगे लोगों  के पानी के पाइप टूट रहे है और उनके घरों में पानी की सप्लाई बंद हो रही है l छोटी गलियों के अलावा ज्यादा जगहों पर जेसीबी से खुदाई की जा रही हैl प्रदीप, सुरेंद्र ने बताया कि सारे गांव की गलियां खोद कर डाल दी जबकि एक एक करके खोदनी चाहिए थी और साथ ही सीवरेज के पाइप डालने के बाद गली में साथ साथ ईंटें भी बिछाई जानी चाहिए थी जिससे पूरे गांव का इतना बुरा हाल न होता l सुरेश ,जसविंदर ने बताया कि लोगों को अपने प्लंबर बुला कर पाइप जुड़वानी पड रही है क्योंकि ये कोई काम ठीक से नहीं कर रहे हैं किसी का होता है तो किसी का गलत कनेक्शन जोड़ देते है तो उनका गन्दा पानी आ रहा होता है l पानी इतना खराब आता है कि यह घर के किसी भी काम के लिए इस्तेमाल करने लायक नहीं है और पीने के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है।

लोग कह रहे हैं कि यही चलता रहा तो कुछ दिनों में यहाँ गन्दा पानी पीने से लोग बीमार पड़ जायेंगें l गांव की महिला सेवा ने बताया कि हमारा गली में पानी का पाइप टूट गया था जुड़ने के बाद गन्दा पानी आ रहा है पड़ोस से पी ने का पानी भर
कर ला रहे हैं क्या करें l इस समस्या से गांव के सभी लोग परेशान हैं साथ ही उनका कहना है कि गांव की सरपंच ने कभी किसी गली में आकर भी नहीं देखा कि लोग किस समस्या से जूझ रहे हैं l गली के टूटे हुए पाइपों को न जाने कौन उठाकर बेच  भी देता है l लोग अपना सामान और प्लंबर लाकर काम करवा रहे हैं l कहीं छोटी पाइप टूटी है तो कभी मेन पाइप टूट जाता है l जगह जगह टूटे पाइपों के कारण जब पान चलता है तो गड्डे भर जाते हैं और जब पाइप ठीक करना होगा तो पहले पानी निकालेंगे तब ठीक करेंगें l पानी गन्दा आने की ये समस्या आज की नहीं पाइप टूटे होने के कारण कई बार ऐसा होता रहता है l  पीने के पाइपों में गन्दा पानी आने के कारण गांववालों को कई जगह इधर उधर से पीने का पानी लेकर गुजारा करना पड़ रहा है l 

वर्जन 

 इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप से पानी को लेकर लोगों की समस्या पर बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया की अधिकारियो को बोल दिया गया है गांव पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए जो पाइप लीकिज होता है उसको तुरंत ठीक करवाया जाये ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी न हो सके। 

वर्जन 

जब इस बारे में पब्लिक हेल्थ के एसडीओ हरप्रीत से कई बार बार संपर्क किया  गया तो उनोने  फ़ोन नहीं उठाया।

वर्जन सरपंच प्रतिनिधि महिंदर सिंह बात की गई तो उन्होंने कोई भी संतोष जनक बात नहीं की और कहने लगे की हम पाइप ठीक करवा रहे है और बीच में ही फ़ोन काट दिया। 

Check Also

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट, हरियाणा में आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस:अंबाला से बस पकड़ी, बाडोपट्टी टोल उतरकर बाइक पर लिफ्ट ली, उसी से फंसे

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले 2 आरोपियों का शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *