Monday , 23 December 2024
Breaking News

खेती-बाड़ी की पढ़ाई से भी मिल सकती हैं लाखों की नौकरी, जानिए कब-कब कर सकते हैं?

Career in Agriculture Sector: आजकल छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में बेहद शानदार करियर बना रहे हैं. जिनमें से एक कृषि क्षेत्र भी हो सकता है, जिससे जुड़ी डिटेल्स यहां दी गई हैं.

Career in Agriculture Sector High Salary Jobs खेती-बाड़ी की पढ़ाई से भी मिल सकती हैं लाखों की नौकरी, जानिए कब-कब कर सकते हैं?

समय के साथ कृषि क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ी हैं. आधुनिक खेती ने युवाओं के लिए सुनहरे भविष्य के दरवाजे खोले हैं. आधुनिक तकनीक के प्रयोग ने नई संभावनाओं को जन्म दिया है. युवाओं का रुझान भी इस फील्ड की ओर बढ़ा है. एग्रीकल्चर के कई कोर्स इन दिनों टॉप ट्रेंड में हैं जिनकी मदद से आप भी लाखों की नौकरी पा सकते हैं.

कृषि में करियर से होती मोटी कमाई

देश की बड़ी आबादी आज भी कृषि पर निर्भर है. वैज्ञानिक तरीके से खेती किसानों को आात्मनिर्भर बना रही है. वहीं मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में भी यह कारगर साबित होती है. किसान अपने खेत की मिट्टी आदि का परीक्षण कराकर ही खेती में डाले जाने वाले उर्वरकों के अनुपात को तय कर रहे हैं. जगह-जगह कृषि विज्ञान केंद्र खुल गए हैं और प्रयोगशालाओं में खेतों की मिट्टी आदि की सेहत जांची जा रही है. ऐसे में एग्रीकल्चर, वेटरनरी साइंस, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, फॉरेस्ट्री, हॉर्टीकल्चर, फूड और होम साइंस जैसे किसी क्षेत्र में पढ़ाई कर आप अपने करियर को संवार सकते हैं. कृषि क्षेत्र में मार्केटिंग और मैनेजमेंट क्षेत्र में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है.

ये हैं स्पेशलाइज्ड कोर्स

  • एग्रीकल्चरल फिजिक्स
  • एग्रीबिजनेस
  • प्लांट पैथोलॉजी
  • प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स
  • प्लांटेशन मैनेजमेंट

यहां से करें कोर्स

  • इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
  • इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट
  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
  • जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय
  • इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट

क्या है योग्यता

आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी से 12 वीं पास हों. कृषि वैज्ञानिक बनने के लिए एग्रीकल्चर में बीई या डिप्लोमा करना होगा. प्रोफेशनल कोर्स के लिए संबंधित विषयों में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए.

कृषि क्षेत्र में नौकरियों की भरमार

कृषि क्षेत्र में नौकरी के तमाम मौके युवाओं को हर साल मिलते हैं. आईसीएआर इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च में नौकरी का मौका तो हर साल मिलता ही है. यूपीएससी एग्रीकल्चरल स्पेशलिस्ट की नियुक्ति के लिए परीक्षा कराता है. आप चाहें तो खेती से जुड़े अन्य क्षेत्रों में जॉब की तलाश कर सकते हैं. कई कंपनियां एग्रीकल्चर ग्रेजुएट को जॉब देती हैं. बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड, लोन आदि से जुड़े कार्य में ये ग्रेजुएट किसानों की मदद कर सकते हैं. बैंक के फील्ड ऑफिसर की जॉब के लिए एग्रीकल्चर का अनुभव रखने वाले शख्स को बेहतर समझा जाता है.

Check Also

हरियाणा में फिर दिखा तेंदुआ, अग्रोहा के गांवों में दिखे पंजे के निशान…शिकार बने जानवरों के खून

हरियाणा में पिछले कई माह से अलग अलग जिलों में जंगली जानवरों आतंक देखने को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *