हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सेक्टर-8 से वन्य प्राणी विभाग की टीम के साथ मिलकर स्नेकमैन गुलशन ने 40 सांपों का रेस्क्यू किए।
इन सभी सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वहीं एक साथ इतने सांप मिलने पर सेक्टरवासी भी दंग रह गए। दरअसल, स्नेकमैन गुलशन को सेक्टर-8 से दो सांप देखे जाने की कॉल आई थी। इसके बाद जांच में यहां से 40 सांप बरामद हुए।
स्नेकमैन गुलशन पकड़े गए सांपों को दिखाते हुए।
सभी वाटर स्नेक
स्नेकमैन गुलशन ने बताया कि सेक्टर-8 के मकान 1314 से उनको पानी के गड्ढे में सांप देखे जाने की सूचना दी थी। कॉल के बाद वह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू के दौरान गड्ढे में काफी सांप थे। यह सारे सांप वाटर स्नेक थे। डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद उनको पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। यहां से तकरीबन 40 सांप बरामद हुए थे।
गड्ढे में रेंग रहा सांप। यहां छोटे बड़े 40 सांप निकले हैं।
एचएसवीपी ने खुला छोड़ा गड्ढा
कुछ दिन पहले एचएसवीपी ने सेक्टर में पानी की पाइप को जोड़ने के लिए गड्ढा खोदा था, मगर उसे विभाग बंद करना भूल गया। उसके बाद आज यहां लोगों ने सांप मिलने के बाद स्नैकमैन को कॉल के गई। वहीं सेक्टर वासियों ने एचएसवीपी पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।
सांपों का रेस्क्यू करते हुए स्नेकमैन गुलशन।
उनका कहना है कि कई बार विभाग को शिकायत देने के बाद भी गड्ढा को बंद नहीं किया, जिस कारण यहां सांपों ने अपना घर बना लिया। गनीमत रही कि यहां कोई सांप काटे जाने की कोई घटना सामने नहीं आई।