Monday , 23 December 2024
Breaking News

कुरुक्षेत्र में रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली 2 महिलाओं के ऊपर से गुजरा, मौके दोनों की मौत

कुरुक्षेत्र: जिले के लाडवा में बड़ा हादसा हुआ है।

]जानकारी के अनुसार उपमंडल में बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मौके पर ही 2 महिलाओं की मौत हो गई। जिससे गांव खेड़ी दबदलान में मातम पसर गया। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक महिलाओं की पहचान खेड़ी दबदलान निवासी सीमा व सरला के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। 

गांव खेड़ी दबदलान के सरपंच बलजोर सिंह ने बताया कि उन्हीं के गांव की दो महिलाएं सीमा व सरला लाडवा-रादौर मार्ग पर एक फैक्ट्री में रोजाना की तरह आज भी बाइक पर सवार होकर जा रही थी। रास्ते में अचानक एक ओवरलोड रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसके बाद वो दोनों सड़कर पर गिर पड़ीं। उसके बाद रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक उनके ऊपर से लेकर चला गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

जांच अधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र के लोकनायक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। 

Check Also

भैरव और ‘बुज्जी’ एक-दूसरे के भरोसेमंद सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं, विभिन्न चुनौतियों पर काबू पाने में हो जाते है कामयाब

भैरव और ‘बुज्जी’ एक-दूसरे के भरोसेमंद सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं, विभिन्न चुनौतियों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *