हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को अपने आवास पर प्रदेशभर से पहुंचे लोगों की फरियादें सुनी। जिन पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने संबंधित जिला के SP को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुरुक्षेत्र के पेहवा से आई लड़की ने अपने ही पिता पर दुराचार के आरोप लगाए।

पीड़िता ने कहा कि वह नर्क की जिंदगी जिने को मजबूर है। गृह मंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए कुरुक्षेत्र SP को छानबीन कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, पानीपत से आई परिवार ने मारपीट के आरोप लगाए, जिस पर मंत्री विज ने एसपी पानीपत को मामले में जांच के निर्देश दिए। पानीपत से आए व्यक्ति ने उसकी बेटे को महिला द्वारा झूठे बलात्कार के आरोप में फंसाने की शिकायत की गई।
पानीपत से आए व्यक्ति ने बताया पहले बेटे पर दुष्कर्म की धारा लगाई बाद में फिरौती की धारा लगाई गई। मंत्री विज ने मामले में SP पानीपत को SIT गठित कर जांच के निर्देश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर लगी फरियादियों की लाइन।
परिवार बोला- बेटी की हत्या कर दी गई
यमुनानगर से आए परिवार ने विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा उसकी हत्या के आरोप लगाए, जिस पर मंत्री ने यमुनानगर SP को जांच के निर्देश दिए। जींद से आई महिला ने तांत्रिक पर उसके परिवार में कलह डलवाने एवं परिवार सदस्यों को गुमराह करने के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने एसपी जींद को तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
यमुनानगर, हिसार और रोहतक से भी पहुंचे फरियादी
यमुनानगर में जमीन पर कब्जे के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी यमुनानगर को जांच के निर्देश दिए। हिसार के उपलाना निवासी व्यक्ति ने घर में चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी। इसी तरह रोहतक से आए व्यक्ति ने उसके 3 टैंकर लगातार चोरी होने की शिकायत दी, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने जांच के लिए SIT गठित करने के निर्देश दिए।
हांसी निवासी युवक ने कार लोन के नाम पर ठगी की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री ने IG हिसार को किसी अन्य जिले से जांच कराने के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य कई मामले सामने आए जिनमें संबंधित अधिकारियों को गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।