करनाल में पक्षियों के लिए आवासीय मीनारों का निर्माण शुरू
इंद्री 14 जून (निर्मल संधू ) दानवीर कर्ण की नगरी करनाल की शोभा में बढ़ोतरी करने वाला जीवदया की मिसाल रूप एक विशेष कार्य पक्षियों की आवास व्यवस्था वाले दो मीनारों का निर्माण श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर के इंद्री रोड स्थित वाहन पार्किंग स्थल में श्री आत्म मनोहर पीयूष पक्षी निलयम के रूप में प्रारंभ हो गया है। जमीन के अंदर फाउंडेशन तथा RCC फुटिंग का काम पूरा कर ऊपर पिल्लर भराई चल रही है।
जमीन से 12 फुट ऊंचाई तक पिल्लर भरने के बाद लैंटर की स्लैब डालकर मोरबी (गुजरात) से आने वाले प्री कास्ट मैटिरियल से 60 फुट ऊंचे गोलाकार लगभग अढ़ाई हजार पक्षियों के लिए दो सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवासीय मीनार अगस्त महीने के अंत तक तैयार कर दिए जाएंगे और संस्थान के संस्थापक राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज के जन्म दिवस 1 सितंबर पर इन्हें पक्षियों के आवास हेतु प्रारंभ कर दिया जाएगा। पीने योग्य फिल्टर वाले जल से युक्त जलघर के साथ दाने (सर्दी-गर्मी में मौसम के अनुसार) की भी व्यवस्था दानी सज्जनों के उदारतापूर्ण योगदान से रहेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल जी तथा भारत संत गौरव उपप्रवर्तक श्री पीयूष मुनि के उपस्थिति में यह सेवा कार्य फरवरी में शिलान्यास कर प्रारंभ किया गया था परंतु विशेषज्ञ प्रशिक्षित कारीगरों के गुजरात से आने पर अभी काम शुरू हो पाया है। श्री आत्म मनोहर जैन चैरिटेबल फाउंडेशन कोर कमेटी के सदस्यों अनिल गर्ग अरोमा, राजन जैन, दीपक गोयल, अनिल जैन टिंबर, अजय गोयल, अश्विनी जैन, सुशील जैन आदि मौजूद रहे।