Saturday , 2 August 2025
Breaking News

कमिश्नर को 2 बार मौके पर बुला तैयार कराई नाले निर्माण की फाइल, अधिकारियों ने गुम की

नगर निगम के वार्ड 15 और 16 में गंदा पानी भरने की समस्या से राहत नहीं मिल रही।

वार्ड 16 से निवर्तमान पार्षद अतर सिंह रावल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने निगम कमिश्नर को अपने वार्ड में 2 बार बुलाकर समस्या दिखाई थी। समाधान कराने के लिए आजाद नगर फाटक से लेकर विकास नगर के मुख्य चौक तक सड़क के साथ-साथ नाले के निर्माण की मांग रखी थी। नाला निर्माण के एस्टीमेट की फाइल तैयार कराई गई थी। निगम अधिकारियों ने एस्टीमेट की फाइल गुम कर दी।

इस समस्या का एक बहुत बड़ा कारण आजाद नगर फाटक से लेकर के विकास नगर जाने वाली अनाज मंडी की सड़क के चौक तक के नाले पर कब्जा है। यहां अवैध कब्जाधारियों ने नाला पूरी तरह से बंद करके अपनी रेहड़ी लगाना शुरू कर रखा है।

शिव नगर निवासी सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, रामनाथ कालू का आरोप है कि कब्जाधारियों से मार्केट कमेटी के कुछ अधिकारी अवैध वसूली करते हैं। इसी वजह से यह कब्जा नहीं हट रहा। अतर सिंह रावल ने कहा कि प्रशासन अवैध कब्जे हटवाकर नाला निर्माण कराए। अवैध कब्जों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रशासन इस तरफ ध्यान दें।

पानीपत. रेलवे फाटक के पास नाला जाम होने पर सड़क पर भरा गंदा पानी।

Check Also

इसराना हाईवे पर रोडवेज जीएम की सख्त कार्रवाई:बस स्टैंड की साइट देखने पहुंचे थे, किए चालान, वाहन छोड़ भागा ड्राइवर

पानीपत जिले के उप मंडल इसराना में आज हरियाणा रोडवेज के जीएम ने कार्रवाई करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *