पानीपत जिले के उप मंडल इसराना में आज हरियाणा रोडवेज के जीएम ने कार्रवाई करते हुए जीटी रोड पर खड़े अवैध वाहनों व सवारी वाहनों के चालान काटे। एक वाहन चालक कागज नहीं होने के चलते अपना वाहन छोड़ कर भाग गया, वाहन को इम्पाउंड किया। सरकार ने कार्रवाई करते हुए और जीएम रोडवेज ने प्राइवेट वाहनों पर शिकंजा कसते हुए कई वाहनों के चालान काटे।
हाईवे पर मौजूद प्राइवेट वाहन व बस की इंतजार में खड़े यात्री।
बस स्टैंड की साइट देखने पहुंचे थे
हरियाणा रोडवेज पानीपत के जीएम विक्रम कंबोज, जयवीर हुड्डा के साथ इसराना पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि इसराना में बस अड्डे की समस्या है। जिसके लिए साइट देखने के लिए आए हैं। उन्होंने पूछा कि पुराना थाना कहां बना हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि उस जगह पर ढाई एकड़ जमीन खाली है, जो सरकार की जमीन है। रोड के दूसरे तरफ सरकारी जमीन पर सीमेंट का गोदाम बना हुआ है और वह दूसरी साइड में है।
कई प्राइवेट वाहनों के किए चालान
जीएम ने तुरंत गाड़ी घुमवाई और उस साइट पर जाने लगे, रास्ते में सड़क के बीचों बीच प्राइवेट वाहनों की भीड़ देखी। जीएम ने गाड़ी रुकवाई और उनसे कागज चेक करने लगे। एक ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया। उस गाड़ी को उन्होंने इम्पाउंड कर दिया, परंतु उन्होंने जगह ना देखकर स्थिति के अनुसार कई प्राइवेट वाहनों के चालान काटे। इसके बाद प्राइवेट वाहन भागते नजर आए। इस अवसर पर उनके साथ तीन चार कर्मचारी भी आए हुए थे।