इंद्री के गाँव भादसो अमृत सरोवर योजना के दावे हुए फ़ैल गांव में तालाब के ऊपर करोडो रूपये खर्च करने के बावजूद भी नाले टूटे ग्रामीणों का आरोप अधिकारियो ने ठेकेदार के साथ मिली भगत कर लगाया चुना।

:सरकार के द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत सभी तालाबो के रख रखाव के लिए योजना चलाई गयी थी की सभी तालाबो को पक्का किया जायेगा और उसके चारो तरफ नाला और पेड लगाए जायेगे ताकि गांव का पानी इक्कठा होकर तलाब आकर साफ हो सके। वही इंद्री के गांव भादसो के ग्रामीण ने सीएम विण्डो पर दी शिकायत में बताया की गांव में एक वर्ष पहले पंचायती राज के द्वारा एक करोड़ 22 लाख का स्टेमेंट बनाया गया था

जिसमे तालाब के चारो तरफ स्टील की तारे लगाई जाएगी और नाले को पक्का किया जायेगा जबकि यह नाला पहले ही पंचयात के द्वारा बनाया गया था और चारो तरफ नाला टूटा हुआ है और तारे भी टूटी पड़ी हुई पंचायत विभाग की इस लापरवाई का खामयाजा ग्रामीण भुगत रहे है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा पंचायत विभाग के अधिकारी ठेकेदार के साथ मिली भगत करके लाखो रूपये की हेरा फेरी की। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है तालाब के ऊपर जो पैसा खर्च किया गया उसकी उच्च स्तरीय जाँच की जाये।

पंचायती राज के एसडीओ हुकम सिंह ने कहा की गांव भादसो में एक करोड़ 22 लाख का जो एस्टीमेट बने है वह एक तालाब का नहीं है बल्कि चार तालाब का ऐस्टीमेंट है गांव में चार तालाब है और अभी कार्य एक तालाब पर चला हुआ है एक तालाब पर कब्जा हुआ है और दूसरे तालाब पर कोर्ट केस चल रहा है और दूसरे तालाब पर काम शुरू हो गया था पता करने पर पता लगा की लोगों ने कब्जा किया हुआ है वहां भी कोर्ट केस चल रहा है

और जो स्टील की तार की बात चल रही है वह कांटेदार बाड़ वाली तार होती है और जो नाला बना हुआ है यह तालाब के प्रोजेक्ट में नहीं है वह नाला पहले से ही बना हुआ है इस प्रोजेक्ट से नाले का कोई लेना-देना नहीं है और नाले की माइनर रिपेयर ग्राम पंचायत के फंड से जल्द करवा दी जाएगी। जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं