NIRMAL SANDHU{ AMBALA}हरियाणा में आज केंद्र सरकार के आह्वान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। इसी कड़ी में अंबाला जिले में भी इस यात्रा का शुभारंभ हुआ। गांव खतौली के राजकीय स्कूल में जिला स्तरीय प्रोग्राम में बतौर मुख्यअतिथि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शिरकत की। उनके साथ ही राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
वहीं, विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम गांव बरनाला में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यअतिथि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भारी वर्षा के बावजूद 2047 तक “हमारा संकल्प विकसित भारत” की शपथ दिलवाई।
गृह मंत्री विज ने कहा कि केंद्र और राज्यों में सरकार विकास के कार्य कर रही है। आज सरकार हर गांव में खुद चलकर आई है। विज ने मंच से कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य चेकअप कराएगी, ताकि बीमारी का पता लगा इलाज किया जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित गृह मंत्री अनिल विज व सांसद कार्तिकेय शर्मा।
सरकार ने 2047 रखा देश विकसित करने का लक्ष्य
अनिल विज ने कहा कि अब सरकार खुद आपके दरबार में आएगी। हर गांव व शहर के प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। विज ने कहा कि सरकार ने 2047 तक अपने देश को विकसित करने का लक्ष्य रखा हुआ है। कहा कि अगर हमें अपने देश को विकसित करना है तो आज से ही हमें मिल-जुलकर काम करना होगा।
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम गांव बरनाला में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यतिथि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 2047 तक “हमारा संकल्प विकसित भारत” की शपथ दिलवाई।
अंबाला में ADC को बनाया नोडल ऑफिसर
प्रथम चरण में गांव खतौली के बाद गांव बरनाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों व आमजन को केंद्र-प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रथम चरण में 10 गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
DC डॉ. शालिन ने कार्यक्रम के लिए ADC को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस मौके पर डीसी डॉ. शालिन, एडीसी, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस दौरान ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
इन विभागों की योजना के बारे में किया जागरूक
कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली वितरण निगम, परिवार पहचान पत्र, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सेल्फ-हेल्प ग्रुप, फूड एंड सप्लाई, आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी उपलब्ध कराई गई।