हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ कोर्ट में तैनात बेलिफ (सरकारी नाजिर) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।

अंबाला सिटी के पुरम जंडली निवासी सुरेश चंद (54) 11 जनवरी की सुबह 10 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन वे न तो ड्यूटी पहुंचे और न ही वापस घर। जब सुरेश चंद शाम तक भी वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। यही नहीं, जिस बस से सुरेश नारायणगढ़ जाते थे उस बस के ड्राइवर व कंडक्टर से पूछा तो पता चला कि उस दिन सुरेश नारायणगढ़ गया ही नहीं।
बेटा बोला- पापा का कहीं नहीं लगा सुराग
पुरम जंडली निवासी सौरभ ने बताया कि उसके पिता सुरेश चंद नारायणगढ़ कोर्ट में बेलिफ के पद पर तैनात हैं। उसके पिता 11 जनवरी को सुबह 10 बजे अपनी ड्यूटी पर नारायणगढ़ कोर्ट के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उन्होंने पता किया को उसके पिता कोर्ट में ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे थे। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
मोबाइल आ रहा बंद
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसी दिन से उसके पिता का मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिवार ने सेक्टर-9 थाने में बेलिफ के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।