हरियाणा के अंबाला की एंटी करप्शन ब्यूरो को बड़ी सफलता मिली है।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कॉमर्शियल असिस्टेंट सीए जितेश चावला को 18 हजार 600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पंजैल गांव के शिकायतकर्ता रणजीत का एक लाख रुपए का बिजली का बिल लंबित था। इसके बाद इनका मीटर उतार लिया गया था। सरकार की एक योजना के तहत, जिनके परिवार पहचान पत्र में आय एक लाख रुपए से कम है, उनको सरकार बिजली के बिल में कुछ राशि भरवाकर बाकी की बिल माफ कर देती है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीए जितेश चावला द्वारा शिकायतकर्ता के 1 लाख 16 रुपए के बकाया बिल को सेटल करने व सरकारी योजना का लाभ देते हुए नई मीटर का कनेक्शन जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
पूछताछ में जुटी ACB की टीम
सूचना के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे 18,600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।