Monday , 23 December 2024
Breaking News

अंबाला में पेंटर से 1.20 लाख लूटे:गिरवी रखे जेवर छुड़ाने जा रहा था; 3 नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक की मारपीट

हरियाणा के अंबाला जिले में बाइक सवार पेंटर का रास्ता रोक मारपीट करने और 1.20 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लाहा से बतौरा कच्चा रास्ते की है। बाइक पर आए नकाबपोश 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित पेंटर के बयान दर्ज करके अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव खानपुर राजपूताना निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसने नारायणगढ़ में जेवर गिरवी रखे हुए थे। वही जेवर लेने के लिए उसे गांव अकबरपुर से अपनी बहन को साथ लेकर नारायणगढ़ जाना था। वह शुक्रवार सुबह 10 बजे अपनी बाइक पर घर से गांव अकबरपुर के लिए चला था। जब वह गांव लाहा से बतौरा कच्चे रास्ते पर पहुंचा तो करीब सवा 10 बजे पीछे से बाइक पर सवार होकर आए 3 लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया।

गांव खानपुर राजपूताना निवासी पवन कुमार पेंटर का काम करता है।

गांव खानपुर राजपूताना निवासी पवन कुमार पेंटर का काम करता है।

नंबर प्लेट पर बदमाशों ने लगाई थी काली टेप
शिकायतकर्ता ने बताया कि तीनों युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा था और बाइक की नंबर प्लेट पर काली टेप लगाई हुई थी। तीनों ने उसके साथ पहले हाथापाई की, उसके बाद जबरदस्ती कैश लूटने का प्रयास किया, जब उसने विरोध किया तो पास पड़ा डंडा उठा हमला किया। उसे लात-घूंसे मारने लगे। उसकी जेब से जबरदस्ती पर्स निकाल लिया, जिसमें 300 रुपए थे।

हमलावर उसकी दूसरी जेब से 1.20 लाख कैश निकालने लगे। लुटेरों ने इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो उसकी जेब से 1.20 लाख रुपए गायब मिले।

होश आया तो भाई को कॉल कर सुनाई आपबीती
पवन ने बताया कि आरोपी उसका मोबाइल मौके पर ही छोड़ गए। होश आने के बाद उसने अपने भाई गुरुदेव को कॉल की। गुरुदेव मौके पर पहुंचा और उसे नारायणगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल अंबाला सिटी रेफर कर दिया। अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद पीड़ित ने नारायणगढ़ थाना में बयान दर्ज कराए। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके अज्ञात के खिलाफ धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *