Saturday , 2 August 2025
Breaking News

अंबाला में नए साल की रात व्यक्ति का मर्डर:बदमाशों ने घर से चंद कदमों पर काटा; भाई बोला- एक साल से चल रहा झगड़ा

हरियाणा के अंबाला में बदमाशों ने नए साल की पहली रात को रंजिशन तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।

मामला अंबाला कैंट के गांव बोह का है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की और घर से चंद कदमों की दूरी पर तेजधार हथियार से एक के बाद एक कई वार करते हुए निर्मम हत्या कर दी।

वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त गांव बोह निवासी संजय राणा (46) रूप में हुई है।

शरीर पर करीब आधा दर्जन तेजधार हथियार के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शरीर पर करीब आधा दर्जन तेजधार हथियार के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुंह, माथे व जांघ पर तेजधार हथियार के वार
हमले की भनक लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में संजय को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट लेकर पहुंचे। यहां, प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। संजय के मुंह, माथे व जांघ समेत शरीर पर कई जगह तेजधार हथियार से वार के निशान मिले हैं।

हमले में एक हाथ की 2 उंगलियां भी कटी हुई मिली। महेश नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

घर से बाहर निकलते ही बदमाशों ने किया हमला
बोह निवासी नवीन ने बताया कि वे तीन भाई हैं और उनका संयुक्त परिवार है। उसका भाई संजय राणा खेती करता था, जिसके 2 बच्चे हैं। संजय सोमवार की देर शाम घर से निकला ही था कि कुछ ही दूरी पर उनके बाड़े के पास बाइक पर आए बदमाशों ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाइक पर 3 युवक आए थे। वह शोर सुनने के बाद घर से बाहर निकले थे।

पिछले एक साल से चल रही रंजिश
नवीन ने बताया कि एक साल पहले झगड़ा होने के बाद गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश भी चल रही है। मामला उसकी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि शाम को हत्या का मामला सामने आया है। अभी कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। हत्यारों का सुराग लगाया जा रहा है।

Check Also

रेवाड़ी में कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी:मौके पर ही मौत, राहगीर ने दी जानकारी, पिता को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था

हरियाणा के रेवाड़ी में रेवाड़ी पटौदी रोड पर गांव काकोडिय़ा के पास एक तेज रफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *