Sunday , 3 August 2025
Breaking News

अंबाला में ट्यूबवेल ऑपरेटर की हत्या:मुंह-सिर को तेजधार हथियार से काटा; श्मशान घाट के पास पड़ा मिला शव

हरियाणा के अंबाला जिले में ट्यूबवेल ऑपरेटर की तेजधार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।

वारदात बराड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव उगाला की है। मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय गोल्डी के रूप में हुई है। हत्यारों ने गोल्डी के सिर और मुंह को बुरी तरह से काटा हुआ है। गोल्डी की हत्या से 6 माह की मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है।

गोल्डी के पिता की 20 साल पहले मृत्यु हो गई थी। गोल्डी परिवार का इकलौता सहारा था। घर में मां, पत्नी और 6 माह की बच्ची है।

हत्या के बाद श्मशान घाट के पास पड़ा गोल्डी का शव।

हत्या के बाद श्मशान घाट के पास पड़ा गोल्डी का शव।

जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बीती शाम सवा 6 बजे घर से ट्यूबवेल पंप पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश शुरू की तो गोल्डी का शव खून से लथपथ हालत में श्मशान घाट के पास पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके साथ ही सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

पंप की दीवार फांद देखा तो होश उड़ गए
सरपंच शेर सिंह राणा ने बताया कि रात साढ़े 8 बजे तक भी गोल्डी वापस नहीं लौटा तो गोल्डी की मां और उसका चचेरा भाई ट्यूबवेल पंप पर देखने गए, लेकिन गोल्डी वहां नहीं मिला। चचेरे भाई ने जब दीवार फांदकर देखा तो होश उड़ गए। गोल्डी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

डेड बॉडी के थोड़ी दूर पड़ा मिला मोबाइल
सरपंच के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य जुटाए थे। गोल्डी के शव के थोड़ी दूर ही पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक रुमाल और एक कैप भी बरामद की है। अभी मर्डर ब्लाइंड है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

रेवाड़ी में कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी:मौके पर ही मौत, राहगीर ने दी जानकारी, पिता को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था

हरियाणा के रेवाड़ी में रेवाड़ी पटौदी रोड पर गांव काकोडिय़ा के पास एक तेज रफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *