Monday , 23 December 2024
Breaking News

अंबाला में गाड़ी की टक्कर से बाप-बेटे की मौत:पंचकूला-यमुनानगर हाईवे क्रॉस करते समय हादसा, थोड़ी देर रूकने के बाद भागा ड्राइवर

हरियाणा के अंबाला में खेत से वापस घर लौट रहे पिता-बेटे को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अंबाला के गांव मघरपुर निवासी गौरी शंकर (45) और मंगनी माथुर (65) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

अंबाला के गांव मघरपुर निवासी अजय कुमार ने बताया कि उसके पिता गौरी शंकर माथुर और दादा मंगनी माथुर मजदूरी करते थे। बुधवार को उसके पिता व दादा पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव मघरपुरा के खेतों में आलू चुगने के लिए गए थे।

सड़क क्रॉस करते हुए मारी टक्कर
अजय ने बताया कि बुधवार देर शाम दादा और पिता वापस घर लौट रहे थे। पिता और दादा आगे चल रहे थी, जबकि वह पीछे था। इस दौरान घर जाने के लिए जब पिता और दादा नेशनल हाईवे क्रॉस कर रहे थे तो साहा की तरफ से यूपी नंबर की (UP-14-DM 9782) गाड़ी आई और बिना हॉर्न दिए उसके पिता और दादा को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों ने तोड़ा दम
अजय ने बताया कि टक्कर लगते ही पिता और दादा मंगनी माथुर उछल कर सड़क पर जा गिरे। दोनों को सिर समेत अन्य जगह चोटें आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस की मदद से पिता व दादा के शव को नारायणगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके से भागा गाड़ी चालक
शिकायतकर्ता ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी गाड़ी चालक थोड़ी देर रुका, उसके बाद फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर नारायणगढ़ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। शहजादपुर थाना पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

इसराना हाईवे पर रोडवेज जीएम की सख्त कार्रवाई:बस स्टैंड की साइट देखने पहुंचे थे, किए चालान, वाहन छोड़ भागा ड्राइवर

पानीपत जिले के उप मंडल इसराना में आज हरियाणा रोडवेज के जीएम ने कार्रवाई करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *