



2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ग्रीनलैंड की सुरक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ाया है। ट्रम्प ने ग्रीनलैंड के डिफेंस की तुलना ‘डॉग स्लेज’ से की है। कुत्तों से खींची जाने वाली बिना पहियों की गाड़ी को डॉग स्लेज कहा जाता है।
ट्रम्प से मीडिया ने 11 दिसंबर को सवाल किया कि क्या अमेरिका ने डेनमार्क को ग्रीनलैंड खरीदने का कोई प्रस्ताव दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं दिया गया है, लेकिन ग्रीनलैंड को खुद यह सौदा करना चाहिए, क्योंकि वह नहीं चाहेंगे कि रूस या चीन वहां कब्जा करे।
दरअसल, ट्रम्प कहना चाहते थे कि ग्रीनलैंड की अपनी सैन्य ताकत न के बराबर है, इसलिए उसे अमेरिका के साथ जुड़ जाना चाहिए। ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक स्वायत्त (सेल्फ-गवर्निंग) इलाका है। यह पूरी तरह आजाद देश नहीं है, लेकिन अपने ज्यादातर आंतरिक मामलों में खुद फैसले ले सकता है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
चीन में अंडरग्राउंड चर्च चलाने वाला शख्स गिरफ्तार, पत्नी-पादरी समेत 8 लोगों को भी पकड़ा

चीन के सिचुआन राज्य में एक अंडरग्राउंड चर्च चला रहे नेता ली यिंगकियांग समेत 8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। ली के साथ उनकी पत्नी और पादरी दाई झीचाओ को भी पकड़ लिया गया है। अभी तक औपचारिक आरोप (चार्जशीट) सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
चीन में बिना सरकारी मंजूरी के किसी भी धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं है। सरकारी मंजूरी के बिना चलने वाले चर्च घरों, फ्लैटों या निजी जगहों पर होते हैं, जहां लोग छोटे-छोटे समूहों में प्रार्थना करते हैं। इसलिए इन्हें अंडरग्राउंड चर्च कहा जाता है।
चीन में कोई भी चर्च, मस्जिद या मंदिर तभी खुले तौर पर चल सकता है, जब वह सरकार में रजिस्टर हो और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नियमों को माने। अंग्रेजी अखबार ‘द गार्जियन‘ के मुताबिक, चीन ने सितंबर 2025 में बिना लाइसेंस वाले धार्मिक समूहों के ऑनलाइन प्रवचन देने पर रोक लगा दी थी।
अक्टूबर 2025 में भी चीन में एक चर्च के 18 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी। चीन से जुड़े ह्यूमन राइट्स वॉच की दिसंबर में जारी रिपोर्ट में कहा गया कि अकेले झेजियांग राज्य से अंडरग्राउंड चर्च के करीब 100 मेंबर्स को अब तक हिरासत में लिया गया है।
अमेरिका की ‘हाउस सिलेक्ट कमेटी ऑन चाइना का कहना है कि चर्च को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि इन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सामने झुकने से इनकार कर दिया था।
अमेरिका में ईरान विरोधी रैली में ट्रक घुसा:कई लोगों को कुचला; ईरान हिंसा में करीब 550 मौतें, ट्रम्प बोले- कड़े एक्शन ले सकते हैं

अमेरिका में ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक ट्रक रैली में घुस गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ट्रक ड्राइवर पर हमला करने की कोशिश की।
घटना रविवार दोपहर लॉस एंजिलिस में हुई, जहां सैकड़ों लोग ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में मार्च कर रहे थे। घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, यह साफ नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…
जैश के पास हजारों फिदायीन, आतंकी मसूद अजहर का दावा:वायरल ऑडियो क्लिप में बोला- जैश की ताकत सामने आई तो शोर मच जाएगा

पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के नाम से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में मसूद अजहर कथित तौर पर दावा करता है कि जैश के पास हमले करने के लिए हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार हैं।
हालांकि, इस ऑडियो की तारीख और इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं हो पाई है। ऑडियो में मसूद अजहर यह कहते हुए सुनाई देता है कि उसके संगठन में सिर्फ एक-दो, सौ या हजार लोग नहीं हैं।
वो दावा करता है कि अगर असली संख्या बता दी गई, तो शोर मच जाएगा। वो यह भी कहता है कि उसके लड़ाके किसी पैसे, वीजा या निजी फायदे के लिए नहीं लड़ते, बल्कि सिर्फ शहादत चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Source link