Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Working with Salman Khan is fun says Raghav juyal | बोले-भाईजान मुझे बच्चे जैसा ट्रीट करते हैं, प्यार भी करते हैं लेकिन घरवालों की तरह डांटते भी हैं

[ad_1]

15 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

एक्टर डांसर राघव जुयाल ने सलमान खान के साथ काम करने और उनसे अपने अच्छे रिश्ते के बारे में दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं भाईजान से बहुत प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि वो भी मुझे मानते हैं। वो हमेशा मुझे एक बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। जब भी मेरा मन होता है उनके फार्महाउस जाकर दो-तीन रहता हूं।’ राघव ने बताया कि सलमान खान नेचर से बहुत कनेक्टेड हैं और मुझे भी नेचर के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है। शायद इसलिए वो मुझे समझते भी हैं। उन्होंने बताया भाईजान मुझे केवल प्यार ही नहीं करते हैं बल्कि जहां जरुरत होती है घरवालों की तरह डांटते भी हैं।

दो फिल्मों में एक साथ काम करना कैसे बैलेंस करते थे?

मैं सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम कर रहा था। इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद मुझे दूसरी फिल्म ‘किल’ के लिए भी समय देना पड़ता था। खैर, ये बात अलग है कि सलमान के साथ काम करना बहुत मजेदार होता था। सब कुछ सेट पर ऑन द स्पॉट होता था। कोई ज्यादा वर्क लोड नहीं होता। जबकि वहीं फिल्म ‘किल’ के लिए प्रैक्टिस और प्रिपरेशन में ही बहुत समय लगा था। क्योंकि साफतौर पर दोनों फिल्में एक दूसरे से पूरी तरह अलग हैं। जहां भाई जान के साथ काम चिल माहौल में होता था वहीं ‘किल’ के लिए 9 महीने हमने सिर्फ प्रिपरेशन की थी। उन्होंने कहा कि सलमान खान के साथ काम करके मजा बहुत आता है।

फिल्म ‘किल’ के बारे में सलमान को बताने पर उनका रिएक्शन क्या था?

मैंने उनको अपनी दूसरी फिल्म के बारे में पहले ही बता दिया था। उस वक्त उन्होंने मुझसे कहा कि ठीक है लेकिन मेरी फिल्म पर ज्यादा ध्यान देना। राघव बताते हैं कि भाईजान हंसी मजाक बहुत ज्यादा करते हैं। उनके होने से सेट का माहौल बहुत चिल होता है।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम करना बहुत आरामदायक था। भाईजान बैठे हैं काम हो रहा है फिर काम के बाद सब पार्टी कर रहे हैं। उनके साथ काम करना बहुत आसान और मजेदार है।

ये भी पढ़े

फिल्म ‘किल’ में काम करने पर नर्वस थे राघव:कॉमेडी के बाद पहली बार निगेटिव रोल किया, करण जौहर ने हौसला बढ़ाया था

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *