Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Wanindu Hasaranga ICC Ban; Sri Lanka Vs Bangladesh 3rd ODI Controversy | हसरंगा पर ICC ने दो मैच का बैन लगाया: बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे; अंपायर के फैसले पर जताई थी असहमति

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी बांग्लादेश के खिलाफ नहीं हो पाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के कारण हसरंगा को तीन डिमेरिट प्वाइंट दिए गए थे जिसके लिए उन पर दो टेस्ट मैच का प्रतिबंध लग गया है।

श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदू हसरंगा टेस्ट संन्यास से वापस आ गए हैं और उन्हें बांग्लादेश में दो मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 22 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगी। पहला टेस्ट 22 मार्च से सिलहट में शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 30 मार्च से चटगांव में खेला जाएगा।

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ सकते हैं हसरंगा
उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति जताने की वजह से उनकी आधी मैच फीस काट ली गई और तीन डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए। अब हसरंगा के 24 महीने के अंदर 8 डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं, जो चार सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल गए हैं।

ICC के नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी के 24 महीने के अंदर चार सस्पेंशन पॉइंट्स हो जाते हैं तो वह खुद ब खुद 2 टेस्ट या 4 वनडे या 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए बैन हो जाता है। हसरंगा सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं। अगर ICC हसरंगा की अपील ठुकरा देती है तो इसका मतलब यह होगा कि वे टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

वहीं अगर हसरंगा श्रीलंका-बांग्लादेश सीरीज में नहीं खेलते हैं तो IPL में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ सकते हैं।

SRH का हिस्सा है हसरंगा
हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा है। वे बेस प्राइस1.50 करोड़ में ही टीम से जुड़े थे। हैदराबाद 23, 27, 31 मार्च और 5 अप्रैल को मैच खेलेगी। उम्मीद की जा रही है कि हसरंगा चौथे मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

अगस्त 2023 में लिया था संन्यास
हसरंगा ने अपने वनडे और टी-20 के करियर पर ध्यान देने के लिए लिए अगस्त 2023 में अपने टेस्ट संन्यास की घोषणा की थी। टी-20 वर्ल्ड कप से एक साल से भी कम समय में, उन्हें सबसे छोटे प्रारूप में नेशनल टीम के कप्तान बन गए।

हसरंगा ने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने केवल चार टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने चार विकेट लिए। हसरंगा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2021 में पल्लेकल में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

अब तक श्रीलंका के लिए 54 वनडे और 65 टी-20 खेले हैं
हसरंगा ने अब तक श्रीलंका के लिए 54 वनडे और 58 टी-20 खेले हैं। उन्होंने वनडे में 895 रन बनाए और 84 विकेट लिए। जबकि, टी-20 में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 650 रन बनाए और गेंद से 104 विकेट लिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *