Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Virat Kohli | IPL-2024 RCB Vs KKR match report analysis; Sunil Narine |Glenn Maxwell | IPL-2024 में कोलकाता की लगातार दूसरी जीत: बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया, सीजन में पहली बार हारी होम-टीम; वेंकटेश की 8वीं फिफ्टी


बेंगलुरु3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हराया। मौजूदा सीजन में होस्ट टीम को पहली बार हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले, 9 मैच मेजबानों ने ही जीते हैं। यह कोलकाता की लगातार दूसरी जीत है, जबकि बेंगलुरु दूसरा मैच हारी है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता ने 183 रन का टारगेट 16.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 39 और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेंकटेश अय्यर ने 50, सुनील नरेन ने 47 और फिल सॉल्ट ने 30 रन की आक्रामक पारियां खेलीं। यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार वैशाख को एक-एक विकेट मिला।

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया। विराट कोहली ने 59 बॉल पर 83 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के मारे। कोहली ने लीग में 52वीं फिफ्टी जमाई। कैमरन ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन का योगदान दिया। आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले। सुनील नरेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 22 बॉल पर 47 रन की आतिशी पारी खेली और एक विकेट भी हासिल किया।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आई KKR
इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर आ गई है। टीम के खाते में दो मैच के बाद 4 अंक हैं। टेबल के टॉप पर चेन्नई और तीसरे नंबर पर राजस्थान है। इन दोनों ने भी 4-4 अंक हासिल कर लिए हैं।

मैच के रोचक फैक्ट

  • कोलकाता के सुनील नरेन ने 500वां टी-20 मैच खेला। वे 3783 रन बना चुके हैं और 537 विकेट ले चुके हैं।
  • बेंगलुरु की टीम कोलकाता से अपने होम ग्राउंड पर पिछले आठ साल से जीत नहीं सकी है। RCB को आखिरी जीत 2015 में मिली थी।
  • सुनील नरेन ने 11 IPL पारियों के बाद 10 रन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने 22 बॉल पर 47 रन की विस्फोटक पारी खेली।

KKR की जीत के हीरो

RCB की हार के कारण

  • चिन्नास्वामी में 200+ नहीं बना सके बेंगलुरु की टीम अपने घरेलू मैदान पर 200+ का स्कोर खड़ा नहीं कर सकी, जबकि विराट कोहली ने 20 ओवर बल्लेबाजी की। उन्होंने 140.68 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। वे डेथ ओवर में खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके। क्योंकि टीम दूसरे एंड से नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के हिसाब से स्कोर थोड़ा छोटा रहा।
  • पावरप्ले में विकेट नहीं ले सके गेंदबाज बेंगलुरु के तेज गेंदबाज पावरप्ले में विकेट नहीं निकाल पाए। ऐसे में फिल सॉल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी ने 6 ओवर में बिना नुकसान के 85 रन बना डाले। कोलकाता का पहला विकेट 86 के स्कोर पर 7वें ओवर में गिरा। ऐसे में पावरप्ले के रनों ने अंतर पैदा किया।
  • श्रेयस-वेंकटेश पारी साझेदारी नहीं तोड़ पाए 7वें ओवर में सुनील नरेन और 8वें ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट हासिल करने के बाद RCB के गेंदबाज मिडिल ओवर में भी श्रेयस और वेंकटेश को आउट नहीं कर सके और मैच हाथ से निकल गया।
  • स्पिनर्स की कमी खली मुकाबले के दौरान बेंगलुरु को क्वालिटी स्पिनर्स की कमी खली। टीम चिन्नास्वामी की पिच पर एक स्पिनर के साथ उतरी।

यहां से मैच रिपोर्ट…

कोहली-ग्रीन की अर्धशतकीय साझेदारी, पाटीदार फिर फेल
पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु ने 17 रन पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8 रन) का विकेट गंवाया। यहां से विराट कोहली ने कैमरन ग्रीन के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 बॉल पर 65 रन की साझेदारी की। फिर ग्लेन मैक्सवेल के साथ 31 बॉल पर 42 रन जोड़े।

5वें नंबर पर उतरे रजत पाटीदार और अनुज रावत 3-3 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी में दिनेश कार्तिक ने 8 बॉल पर 20 रन बनाए। हर्षित राणा, आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता सुनील नरेन के हिस्से में आई।

सॉल्ट-नरेन की विस्फोटक शुरुआत, श्रेयस-वेंकटेश ने मैच जिताया
183 रन का टारगेट चेज करने उतरी कोलकाता के ओपनर फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने विस्फोटक शुरुआत की। दोनों ने 39 बॉल पर 86 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। फिर मिडिल ऑर्डर पर कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने 44 बॉल पर 75 रन की साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आखिर में श्रेयस अय्यर ने 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का जमाते हुए मैच जिताया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाख।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

RCB IPL 2026 Matches Venue; Chinnaswamy Stadium Stampede | Rajasthan Royals | IPL 2026- चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे RCB के मैच: नवी मुंबई और रायपुर में होने की संभावना; विक्ट्री परेड में भगदड़ मची थी

स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहलेकॉपी लिंकबेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम 2008 से RCB का होम ग्राउंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *