Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Vacancy of Business Development Executive in DP World, graduates should apply, openings in many cities | प्राइवेट नौकरी: DP World में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाय, कई शहरों में ओपनिंग

  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy Of Business Development Executive In DP World, Graduates Should Apply, Openings In Many Cities

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉजिस्टिक कंपनी, DP World ने बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर रिटेल बिजनेस डेवलप करने की जिम्मेदारी होगी। इस पोस्ट के लिए ओपनिंग कई शहरों में है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • करेक्ट आइडेंटिफिकेशन, प्लानिंग और एक्टिवेशन की लिस्टिंग के जरिए बिजनेस ग्रोथ को बनाए रखना।
  • स्माल से मीडियम ट्रेडर्स और रिटेलर्स के साथ रिटेल सेल्स की मार्केट ग्रोथ सुनिश्चित करने के लिए प्रोवाइड की गई स्ट्रेटजी पर काम करना।
  • सेल्स टीम के साथ टार्गेट को कॉर्डिनेट करना।
  • डेली बेसिस पर इफेक्टिव सर्विस डिलिवरी के लिए ऑपरेशन और कॉमर्सिअल टीमों के साथ कॉर्डिनेट करना।
  • कस्टमर टार्गेट ग्रुप्स को टार्गेट करके रिटेल सेल्स बढ़ाना।
  • मार्केट ट्रेंड्स को स्पॉट करके और उसे फॉर्मुलेट करके सेल्स स्ट्रेटजी डेवलप करना।
  • इंटिग्रिटी, इंटेलेक्चुअल ऑनेस्टी और स्ट्रॉन्ग वर्क एथिक्स को डिमॉन्स्ट्रेट करना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट के लिए अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • MBA ग्रेजुएट को प्राथमिकता दी जाएगी।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास 3 से 5 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, स्ट्रॉन्ग लिसनिंग स्किल्स होनी चाहिए ताकि इंटरनल और एक्सटर्नल स्टेकहोल्डर्स के साथ अच्छा वर्किंग रिलेशन डेवलप किया जा सके।
  • अंडर प्रेशर काम करने और समय पर काम खत्म करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • कंपनी की सर्विस, प्रोडक्ट्स और प्रॉसेस को सुधारने की क्षमता होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक, DP World में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की सलाना एवरेज सैलरी 6.1 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में है।

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • DP World एक अमीराती मल्टिनेशनल लॉजिस्टिक्स कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है। कंपनी कार्गो लॉजिस्टिक्स, पोर्ट टर्मिनल ऑपरेशन, समुद्री सेवाओं और फ्री ट्रेड जोन में एक्सपर्टीज रखती है। इसका गठन 2005 में दुबई पोर्ट्स अथॉरिटी और दुबई पोर्ट्स इंटरनेशनल के विलय के बाद हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Tiwari Aka

Check Also

511 officers and personnel engaged for the examination of 255 candidates | 255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए: RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *