Monday , 23 December 2024
Breaking News

Vacancy for Business Development Executive in Testbook, 6 months experienced candidates can apply, multiple job locations | प्राइवेट नौकरी: Testbook में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, 6 महीने एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट करें अप्लाय, मल्टिपल जॉब लोकेशन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Business Development Executive In Testbook, 6 Months Experienced Candidates Can Apply, Multiple Job Locations

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

Testbook ने बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को स्टूडेंट्स को कंपनी और कंपनी के प्रोड्क्ट के बारे में इन्फॉर्म करने की जिम्मेदारी होगी। यह वैकेंसी इनसाइड सेल्स में है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • संभावित छात्रों को किसी प्रोडक्ट के बारे में इन्फॉर्म करना और उन्हें बेहतर करियर डिसीजन लेने में मदद करना।
  • कंपनी या प्रोडक्ट के बारे में क्वेश्चन्स का जवाब देना।
  • स्टूडेंट्स की जरूरतों के हिसाब से सेल करना।
  • जरूरत पड़ने पर फील्ड सेल्स टीम को सीधे संपर्क करना।
  • सेल्स रिपोर्ट बनाना और समय-समय पर CRM में अपडेट करना।
  • सटीक तरीके से ऑर्डर लें और प्रोसेस करना।
  • सेल्स कोटा पूरा करने और भविष्य की सेल्स को सुविधाजनक बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।
  • कॉल और सेल्स का रिकॉर्ड रखें और उपयोगी जानकारियों को नोट करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • सेल्स/बिजनेस डेवलपमेंट/ वॉइस प्रॉसेस में 6 महीने से लेकर 2 सालों तक का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • एक्सीलेंट इंटरपर्सनल और कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • स्ट्रॉन्ग नेगोसिएशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • इफेक्टिव प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स के साथ सॉलुशन ओरिएंटेड होना चाहिए।
  • कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच होनी चाहिए।
  • पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ सीखने और एक्सीलेंसी पाने की की इच्छा होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Testbook में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की सलाना सैलरी 3 लाख रुपए से 4 लाख रुपए से तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा और पटना है।

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कैंडिडेट इस पोस्ट पर अप्लाय कर सकते हैं।

APPLY NOW

कंपनी के बारे में :

  • Testbook एक इंडियन एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वाटर मुंबई में है। विभिन्न एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने के दृष्टिकोण से 6 पैशनेट एंटरप्रेन्योर ने जनवरी 2014 इसकी स्थापना की थी। इसे IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों के एक समूह ने स्थापित किया था। Testbook छात्रों को GATE, राज्य PSC, SBI PO, IBPS PO, UPSC IAS परीक्षा, इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा और SSC परीक्षा जैसी विभिन्न कंपटीशन परीक्षाओं के लिए तैयार करता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *