Thursday , 3 April 2025
Breaking News

UP से लापता ITBP जवान अंबाला में मिला:पत्नी से अनबन होने पर घर से निकला; लद्दाख में पोस्टिंग, RPF ने पहचाना

उत्तर प्रदेश के बरेली से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) जवान अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मिला है।

RPF ने प्राथमिक पूछताछ के बाद परिजनों को सूचित किया। गणेश धाम कॉलोनी कंदरपुर बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नी से अनबन होने के चलते जनवरी में घर से निकला था, जिसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा था।

जवान की फोटो समेत अन्य जानकारी RPF के पास भी पहुंची हुई थी। अंबाला कैंट RPF पोस्ट पर तैनात ASI भूल सिंह ने जवान को पहचाना। पूछताछ की तो जवान ने अपना नाम विनोद कुमार बताया।

जवान की लद्दाख में पोस्टिंग
RPF के मुताबिक, जवान विनोद कुमार की लद्दाख में पोस्टिंग है। जवान छुट्‌टी पर अपने घर आया हुआ था। पारिवारिक कारणों के चलते विनोद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जो ड्यूटी जॉइन करने की बजाय संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकल आया था। जवान अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ा था। पुलिस ने जवान की सूचना उनके परिजनों को दी। पुलिस ने विकास को उनकी माता और भाई को सौंप दिया है।

Check Also

रेवाड़ी में कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी:मौके पर ही मौत, राहगीर ने दी जानकारी, पिता को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था

हरियाणा के रेवाड़ी में रेवाड़ी पटौदी रोड पर गांव काकोडिय़ा के पास एक तेज रफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *