उत्तर प्रदेश के बरेली से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) जवान अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मिला है।

RPF ने प्राथमिक पूछताछ के बाद परिजनों को सूचित किया। गणेश धाम कॉलोनी कंदरपुर बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नी से अनबन होने के चलते जनवरी में घर से निकला था, जिसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा था।
जवान की फोटो समेत अन्य जानकारी RPF के पास भी पहुंची हुई थी। अंबाला कैंट RPF पोस्ट पर तैनात ASI भूल सिंह ने जवान को पहचाना। पूछताछ की तो जवान ने अपना नाम विनोद कुमार बताया।
जवान की लद्दाख में पोस्टिंग
RPF के मुताबिक, जवान विनोद कुमार की लद्दाख में पोस्टिंग है। जवान छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। पारिवारिक कारणों के चलते विनोद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जो ड्यूटी जॉइन करने की बजाय संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकल आया था। जवान अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ा था। पुलिस ने जवान की सूचना उनके परिजनों को दी। पुलिस ने विकास को उनकी माता और भाई को सौंप दिया है।