Monday , 23 December 2024
Breaking News

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1]

लंदन45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन लगाने की वकालत करते हैं। (क्रेडिट- चैनल 4 न्यूज) - Dainik Bhaskar

एंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन लगाने की वकालत करते हैं। (क्रेडिट- चैनल 4 न्यूज)

ब्रिटेन में रिफॉर्म UK पार्टी के लीडर नाइजल फराज के लिए चुनावी कैंपेन करने वाले एक शख्स ने PM ऋषि सुनक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उनसे सुनक के लिए नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गाली भी दी। ब्रिटेन के चैनल 4 न्यूज ने रिफॉर्म पार्टी के कार्यकर्ता एंड्र्यू पार्कर का एक वीडियो भी जारी किया है।

इसमें पार्कर ने कहा, “मैंने हमेशा से ब्रिटेन के चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन किया है, लेकिन अब वे भी लेबर पार्टी की तरह बन गए हैं। आज एक पाकिस्तानी हमारा नेतृत्व कर रहा है। वह किसी काबिल नहीं है।” पार्कर ने इस दौरान सुनक को गाली भी दी।

उनके इस वीडियो पर सुनक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, “नाइजल फराज के लिए काम करने वाले शख्स ने मुझे गाली दी है। मुझे दुख है कि मेरी 2 बेटियों को यह सब सुनना पड़ा। मुझे इससे गुस्सा आ रहा है और फराज को इसका जवाब देना होगा।”

सुनक ने कहा है कि नाइजल फराज को अपनी पार्टी के सदस्य के बयान के लिए जवाब देना होगा।

सुनक ने कहा है कि नाइजल फराज को अपनी पार्टी के सदस्य के बयान के लिए जवाब देना होगा।

पार्कर ने कहा- इस्लाम धर्म के लोग सबको मुस्लिम बनाना चाहते हैं
सुनक पर टिप्पणी के अलावा पार्कर ने वीडियो में इस्लाम के लिए भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उसने इस्लाम को सबसे बेकार धर्म बताया। पार्कर ने कहा कि इस्लाम धर्म के लोग सभी को मुस्लिम बनाना चाहते हैं। उन्हें मस्जिदों से बाहर निकाल देना चाहिए। इसके बाद सभी मस्जिदों को पब और क्लब में बदल देना चाहिए।

पार्कर ने ब्रिटेन आने वाले अवैध प्रवासियों पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को आर्मी में नए लोगों को भर्ती करना चाहिए। इन्हें निशाना लगाने की ट्रेनिंग देने के लिए अवैध प्रवासियों को शूट करने की इजाजत देनी चाहिए।

सुनक से माफी नहीं मांगेंगे नाइजल फराज
रिफॉर्म पार्टी के लीडर नाइजल फराज ने इस मुद्दे पर सुनक से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पार्कर के बयान को अपने खिलाफ एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पार्कर को उनकी विपक्षी पार्टियों ने यह सब कहने के पैसे दिए थे। वे पार्टी की छवि खराब करना चाहते हैं। हालांकि, मामले का खुलासा करने वाले चैनल 4 न्यूज के नाइजल के दावों को खारिज किया है।

वहीं पार्कर ने कहा है कि वह पार्ट टाइम एक्टर है और अपनी मर्जी से रिफॉर्म पार्टी के लिए कैंपेन करने पहुंचा था। नाइजल फराज ब्रिटेन के एक दक्षिणपंथी नेता हैं। वे इमिग्रेशन पर रोक लगाना चाहते हैं। यह आठवीं बार है जब फराज ब्रिटेन का सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

ब्रिटेन के विपक्षी नेता कीयर स्टार्मर ने सुनक पर टिप्पणी की आलोचना की है। (फाइल)

ब्रिटेन के विपक्षी नेता कीयर स्टार्मर ने सुनक पर टिप्पणी की आलोचना की है। (फाइल)

नस्लवादी टिप्पणी करने पर रिफॉर्म पार्टी के 166 उम्मीदवारों को हटाया गया
ब्रिटेन में नस्लवाद के खिलाफ काम करने वाले ऑर्गेनाइजेशन होप नॉट हेट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिफॉर्म UK पार्टी ने इस साल चुनाव से पहले अब तक 166 उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए हैं। इन सब पर नस्लवादी या आपत्तिजनक बयान देने के आरोप हैं।

पिछले हफ्ते BBC को दिए एक इंटरव्यू में फराज ने कहा था कि पश्चिमी देशों ने रूस को यूक्रेन पर हमला करने के लिए उकसाया था। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

US reaction to PM Modi’s statement ‘will kill terrorists by entering their home | मोदी के बयान पर अमेरिका बोला-हम बीच में नहीं पड़ेंगे: भारत-पाकिस्तान तनाव से बचें; PM ने कहा था- आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है

[ad_1] न्यूयार्क23 मिनट पहलेकॉपी लिंकPM नरेंद्र मोदी ने एक हफ्ते पहले चुनावी सभा के दौरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *