Monday , 23 December 2024
Breaking News

Toyota Innova Highcross’s new top variant GX(O) launched | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टॉप वैरिएंट GX(O) लॉन्च: MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1kmpl का माइलेज, शुरुआती कीमत ₹20.99 लाख

[ad_1]

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (15 अप्रैल) अपनी पॉपुलर हाईब्रिड कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का नया टॉप वैरिएंट GX(O) लॉन्च किया है। मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) का ये वैरिएंट सिर्फ पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आएगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.99 लाख रुपए रखी गई है।

इनोवा हाईक्रॉस के इस नए वैरिएंट को GX के ऊपर पोजिशन किया गया है। यह GX वैरिएंट से 1 लाख रुपए महंगा और ज्यादा फीचर लोडेड है। इसे 7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ आती है, जिससे 21.1kmpl का माइलेज मिलता है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.77 लाख रुपए से 30.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला मारुति इनविक्टो, किया कैरेंस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। इसे से प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

इनोवा हाईक्रॉस : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंटGX (O)रेगुलर GXअंतर
8-सीटर20.99 लाख19.82 लाख+ 1.17 लाख
7-सीटर21.13 लाख19.77 लाख+ 1.36 लाख

इनोवा हाइक्रॉस GX(O) में रेगुलर वैरिएंट से ज्यादा फीचर्स
इनोवा हाईक्रॉस के नए GX(O) वैरिएंट में रेगुलर GX वैरिएंट के मुकाबले कई एक्स्ट्रा कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। इसमें बड़ी 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, ऑटोमेटिक AC, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रियर सनशेड, फ्रंट LED फॉग लैंप्स और रियर डिफॉगर शामिल है।

हालांकि बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर सनशेड सिर्फ 7-सीटर वर्जन में मिलेंगे। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस GX(O) वैरिएंट में फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ चेस्टनट थीम सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड दिया गया है और GX वैरिएंट के मुकाबले इसका केबिन एक्सपीरियंस ज्यादा प्रीमियम है।

इसके अलावा कार में एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम सीट्स, सेकेंड रो में पावर्ड ओटोमन सीट्स, मूड लाइटिंग और एक पावर्ड टेलगेट जैसे कई शानदार इंटीरियर फीचर्स शामिल हैं।

इनोवा हाइक्रोस GX लिमिटेड एडिशन : एक्सटीरियर डिजाइन
इनोवा हाईक्रॉस का ओवरऑल SUV-सेंट्रिक डिजाइन है। इसमें एक बड़ा नया फ्रंट ग्रिल है, जो स्लीकर LED हेडलैम्प्स से घिरा हुआ है। इसके फ्रंट में ग्रिल एक नया क्रोम गार्निश है, जो सेंटर से होकर गुजरता है। फ्रंट और रियर बंपर पर नई फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई हैं।

इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हाइक्रॉस के रियर में रैपराउंड LED टेल-लैंप मिलते हैं। इनोवा हाइक्रॉस के डाइमेंशंस की बात करें तो ये इनोवा क्रिस्टा से साइज में बड़ी है। इनोवा हाइक्रॉस 20 mm लंबी, 20mm चौड़ी है और इसमें 100 mm व्हीलबेस है।

प्लैटिनम व्हाइट एक्सटीरियर पेंट शेड के लिए 9,500 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे। हालांकि, कार लोअर लेवल के GX ट्रिम पर बेस्ड होने के कारण, इसमें हाई ट्रिम्स में मौजूद बम्पर गार्निश और बड़े मेटैलिक अलॉय व्हील की कमी दिखाई देती है।

इनोवा हाइक्रॉस GX(O) : इंजन और माइलेज
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का यह वैरिएंट 2.0-लीटर के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ अवेलेबल है, जो 172hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसमें फ्यूल-एफिशिएंट हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलता है।

इसके अलावा कार के हायर वैरिएंट्स में 2.0-लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 21.1 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी और फुल टैंक पर 1097km की रेंज देता है। यह 9.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। CVT के साथ नया TNGA 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर गैसोलीन इंजन 174 PS की पावर देता है। जबकि ई-ड्राइव के साथ 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन की मैक्सिमम पावर 186 ps है।

इनोवा हाइक्रोस GX(O) : सेफ्टी फीचर
इनोवा हाइक्रॉस में टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट है, जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 6 SRS एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनेमिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, ABS के साथ EBD और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *