


- Hindi News
- Business
- Tesla To Open Fourth Showroom In Bengaluru: See You Soon In Namma Bengaluru | 2026 Update
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टेस्ला इंडिया ने अब बेंगलुरु में अपना चौथा शोरूम खोलने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सी यू सून इन नम्मा बेंगलुरु’।
यह कदम भारत में टेस्ला की तेज एक्सपेंशन की ओर इशारा करता है। जहां कंपनी पहले से दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में मौजूद है।
बेंगलुरु में नया शोरूम कब और कैसे खुलेगा
टेस्ला ने अभी सटीक ओपनिंग डेट नहीं बताई है, लेकिन कंपनी का फोकस तेजी से बढ़ते साउथ इंडियन मार्केट पर है। बेंगलुरु में IT हब होने की वजह से यहां हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और EV इंटरेस्टेड कस्टमर्स की संख्या अच्छी है।
लोग X पर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वेलकम टू नम्मा बेंगलुरु’। दूसरे यूजर ने कहा, ‘बेंगलुरु में वेल्दी टेस्ला फैन बेस है, यह बहुत शानदार होने वाला है।

पहले से मौजूद शोरूम्स की लिस्ट
- पहला शोरूम: मुंबई के मेकर मैक्सिटी मॉल, BKC में जुलाई 2025 में खुला।
- दूसरा शोरूम: दिल्ली के एरोसिटी में वर्ल्डमार्क-3, 8,200 sq ft का एक्सपीरियंस सेंटर अगस्त 2025 में शुरू हुआ।
- तीसरा शोरूम: गुरुग्राम में सोहना रोड पर बड़ा सेंटर खुला, जहां सेल्स, सर्विस और डिलीवरी होती है।
- चौथा शोरूम: अब चौथा शोरूम बेंगलुरु में खोला जाएगा, जिससे टेस्ला का फुटप्रिंट और मजबूत होगा।
मॉडल Y की डिलीवरी और प्राइस डिटेल्स
टेस्ला ने भारत में अपना Model Y लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी का प्लान है कि सितंबर तक डिलीवरी शुरू कर दे। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई प्रायोरिटी मार्केट हैं, लेकिन अब बेंगलुरु भी जल्द जुड़ेगा। Model Y के दो वैरिएंट हैं – RWD और लॉन्ग रेंज RWD।
सुपरचार्जिंग नेटवर्क का एक्सपेंशन
टेस्ला चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस कर रही है। पिछले साल दिसंबर में गुरुग्राम के DLF होराइजन सेंटर में पहला सुपरचार्जर लगाया गया। अब दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में नेटवर्क बढ़ाने का प्लान है।
इससे कस्टमर्स को सीमलेस और सस्टेनेबल मोबिलिटी मिलेगी। टेस्ला का कहना है कि ये कदम भारत में ग्रेजुअल एक्सपेंशन का हिस्सा हैं। आने वाले महीनों में और शहरों में प्रेजेंस बढ़ सकती है।
कंपनी ने मुंबई से शुरुआत की थी
टेस्ला ने सालों से भारत में एंट्री की कोशिश की, लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी और रेगुलेशंस की वजह से देरी हुई। 2025 में सरकार की EV पॉलिसी में छूट मिलने के बाद कंपनी ने मुंबई से शुरुआत की। अब तेजी से शोरूम और चार्जिंग स्टेशन बढ़ा रही है। कंपनी का फोकस ब्रैंड बिल्डिंग और डिमांड चेक करने पर है, फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग प्लान्स नहीं बताए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y की पहली तस्वीरें: अमेरिका से ₹28 लाख महंगी, जानें बुकिंग से लेकर कीमत और सर्विसिंग की सभी डिटेल्स

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज यानी, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। ये अमेरिका की तुलना में 28 लाख रुपए ज्यादा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम क उद्घाटन किया। इसके साथ ही कारों की बुकिंग शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें…
Source link