





15 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू उर्फ झील मेहता इस साल शादी करने जा रही हैं। बीते काफी वक्त से, झील और आदित्य एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दैनिक भास्कर को दिए खास इंटरव्यू में झील ने बताया की उनकी शादी की तैयारी शुरू हो चुकी हैं।
बता दे, झील गुजराती बैकग्राउंड से हैं। वहीं आदित्य नार्थ इंडियन ब्राह्मण। इसी बात को ध्यान में रखकर शादी दो रीती-रिवाज़ों में हो सकती हैं। बातचीत के दौरान, झील ने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ पर भी रौशनी डाली। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

आदित्य और मैं बचपन के दोस्त हैं
मैं अपनी ज़िंदगी के इस नए चैप्टर को लेकर काफी उत्साहित हूं। आदित्य और मैं बचपन के दोस्त हैं। कॉलेज के बाद हमने डेट करना शुरू किया। सच कहूं तो, हमें पता था की हम एक दूसरे से ही शादी करेंगे। वैसे, दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं। लेकिन हमारी फॅमिली वैल्यूज, आकांक्षा एक जैसी हैं। हम दोनों एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए तैयार हैं।
घुटने के बल पर बैठकर आदित्य ने किया प्रपोज किया
कुछ महीने पहले,आदित्य प्रपोज करके मुझे सरप्राइस देना चाहते थे। वैसे, मुझे इस सरप्राइस के बारे में पता चल चूका था। इसीलिए मैंने पहले से ही तैयारी कर ली थी (हंसते हुए) चाहे ड्रेस हो या नेल आर्ट, हर चीज़ परफेक्ट थी। दरअसल, मैं उन्हें बहुत अच्छे से समझती हूं। वो चाहकर भी मुझसे कुछ छुपा नहीं सकते।
जिस दिन आदित्य ने प्रपोज किया, वह बहुत स्पेशल था। आदित्य ने 3-4 रोमांटिक गानों पर परफॉर्म किया। घुटने के बल पर बैठकर प्रपोज किया। फोरहेड पर किस किया। मेरे लिए ये काफी इमोशनल मोमेंट था।

मैं गुजराती हूं वहीं आदित्य नार्थ इंडियन ब्राह्मण
हमारी फॅमिली एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। हां, शुरुआत में फॅमिली मेंबर्स के बीच थोडी हिचकिचाहट जरूर थी। दरअसल, मैं गुजराती बैकग्राउंड से हूं। आदित्य नार्थ इंडियन ब्राह्मण फॅमिली से हैं। शुरुआत में मेरे पेरेंट्स चाहते थे की मैं अपने ही कम्युनिटी में शादी करू। लेकिन, जब मैंने अपनी पसंद उन्हें बताई, तो वे तुरंत मान गए। अब तो आदित्य उनके बेटे से कम नहीं। दोनों ही फॅमिली बहुत खुश हैं।
शादी दो अलग रीती–रिवाज़ से हो सकती है
इस साल के अंत तक हम शादी करेंगे। तैयारी शुरू हो चुकी हैं। हल्दी, मेहंदी, संगीत, फेरा, रिसेप्शन समेत 4-5 फंक्शंस प्लान किए हैं। हम दोनों को डांस का बहुत शौक हैं। तो डांस तो हर फंक्शन में होगा ही। साथ ही, हमने दो फेरे लेने का प्लान किए हैं। एक गुजराती और दूसरा नार्थ इंडियन स्टाइल में।

मैं अपने पेरेंट्स की इकलौती बच्ची हूं
मैं अपने पेरेंट्स की इकलौती बच्ची हूं। मैं उनसे बहुत अटैच हूं। शादी के बाद, उन्हें छोड़कर जाना मेरे लिए आसान नहीं होगा। बस यहीं सोच-सोचकर नर्वस हो जाती हूं।

पढ़ाई के लिए छोड़ा ‘तारक मेहता….’
‘तारक मेहता….’ को आज भी मिस करती हूं। तकरीबन 5 साल मैंने उस शो में बिताए हैं। मेरा पूरा बचपन शो के सेट पर बिता। शो से जुडी हर मेमोरी मेरे लिए बहुत स्पेशल था। हालांकि, अपनी प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए मुझे शो को बीच में ही अलविदा कहना पड़ा।
मैं पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। शो के साथ पढ़ाई को बैलेंस करना आसान नहीं था। मेरे पापा बिज़नेस मेन हैं। मैं अपने पापा की राह पर चलना चाहती थी। शुरुआत से ही मैं बिज़नेसवीमेन बनने की ख्वाहिश रखती थी। इसीलिए मैंने शो छोड़ा।

‘सेफ स्टूडेंट हाउसिंग‘ नाम का बिज़नेस का हिस्सा हूं
दसवीं की परीक्षा के बाद, मैंने दो साल कॉमर्स का कोर्स किया। फिर BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री हासिल की। फिर फाइनेंस में ऑनर्स किया। कॉलेज के दौरान मैं कई स्टार्टअप बिज़नेस का हिस्सा बनी। मैंने मेकअप आर्टिस्ट का भी काम किया। आज मेरा ‘सेफ स्टूडेंट हाउसिंग’ नाम का एक बिज़नेस हैं।
इसमें हम मुंबई आए स्टूडेंट को अकोमोडेशन दिलाने में मदद करते हैं। बिज़नेसवीमेन बनने का सपना पूरा होता देख काफी संतुष्टि मिलती हैं।
[ad_2]
Source link