Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Skoda introduced the concept model of Epic | स्कोडा ने एपिक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया: एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 400km दौड़ेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹23 लाख

[ad_1]

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चेक रिपब्लिकन कार मैकर कंपनी स्कोडा ऑटो ने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार एपिक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर दिया है। ये कंपनी की अब तक की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार होगी। कंपनी इसे 2025 तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी, इसके बाद भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

कंपनी के अनुसार, नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 25,000 यूरो (लगभग 23 लाख रुपए) होगी। ग्लोबल मार्केट में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन ID.2 इलेक्ट्रिक हैचबैक और भारत में टाटा नेक्सॉन से होगा। कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। भविष्य में इसका और भी सस्ता मॉडल उतारा जा सकता है।

अभी ग्लोबल मार्केट में स्कोडा की एकमात्र ईवी एन्याक (Enyaq) अवेलेबल है, जिसे इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एन्याक के भारत में लॉन्च किए जाने वाले मॉडल को फरवरी में हुए मोबिलिटी एक्स्पो में पेश किया गया था। ये कार भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेची जाएगी।

फुल चार्ज पर 400 किलोमीटर की रेंज मिलेगी
कंपनी ने कार के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि स्कोडा की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक SUV को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। इसमें 38kWh और 56kWh का बैटरी पैक यूनिट हो सकता है। कार एक बार फुल चार्ज करने पर 400km चलेगी।

एपिक ईवी : एक्सटीरियर
इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB एंट्री प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसका डिजाइन मॉडर्न सॉलिड स्टाइलिंग से इन्स्पायर्ड है। एपिक ईवी के फ्रंट में Škoda वर्डमार्क के साथ एक स्कलप्ड बोनट और यूनिक LED लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं।

कार में कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल मिलेगी। ग्रिल के दोनों किनारों पर नए T-शेप की LED DRLs और इसके नीचे मैट्रिक्स LED टेक्नोलॉजी वाली हेडलाइट्स दी गई हैं। बम्पर में बड़े पैमाने पर वर्टिकल स्लैट हैं, जो हमें जीप SUV की तरह नजर आते हैं।

स्कोडा एपिक के साइड में फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिया गया है। कार में ग्लास की स्लोपिंग रूफ है। एयरोडायनामिक एफिशिएंसी के लिए रूफ स्पॉइलर को रूफ लाइन में मर्ज किया गया है। इसके रियर में T-शेप की LED टेललाइट्स और एक मजबूत बम्पर और टेलगेट पर Škoda की डार्क क्रोम बेजिंग दी गई है।

स्कोडा एपिक ईवी : इंटीरियर
स्कोडा एपिक की लेंथ लगभग 4.1 मीटर और व्हीलबेस 2,600mm है। इसके बावजूद कार में 495 का बूट स्पेस मिलता है। कार का केबिन में डुअल-टोन थीम दी गई है। मॉडल में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 5.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। स्कोडा का कहना है कि पूरे केबिन में वायरलेस चार्जिंग सहित कई उपयोगी फीचर्स हैं।

स्कोडा 2026 तक 6 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी
स्कोडा 2026 तक 6 नई इलेक्ट्रिक कार इंडियन मार्केट में उतारेगी। स्कोडा ने अपने ‘लेट्स एक्सप्लोर’ इवेंट में इन कारों के सिल्हूट इमेज जारी किए थे। इन कारों में 4 नई प्योर इलेक्ट्रिक कार होंगी।

इसमें 4.1 मीटर की छोटी SUV से लेकर एक कॉम्पैक्ट SUV, एक कॉम्बी वैगन और एक 4.9 मीटर लेंथ वाली MPV शामिल है। बाकि दो एन्याक और एन्याक कूपे के अपडेटेड मॉडल होंगे।

एन्याक आईवी को भारतीय बाजार में एक प्रीमियम इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कार के तौर पर जल्द उतारा जाएगा, जिसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किया EV6 से रहेगा।

4 टाइप की होंगी स्कोडा नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

  • कॉम्पैक्ट : 2024 में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आने वाली कार को कारोक के रिप्लेसमेंट में लाया जाएगा। इसे एलरॉक नाम दिया गया है। कार की लंबाई में लगभग 4.50 मीटर होगी और ये एक शानदार इंटीरियर के साथ आएगी।
  • स्मॉल : 2025 में आने वाली स्मॉल सेगमेंट की ये कार MQB AO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी, वहीं ये स्कोडा की एंट्री लेवल EV कार भी होगी। इसकी कीमत 22 लाख रुपए हो सकती है।
  • कॉम्बी : 2026 में कॉम्बी ऑक्टाविया के साइज की एक इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी। यह लगभग 4.70 मीटर लंबा मॉडल ब्रांड की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एस्टेट कार होगी।
  • स्पेस : 2026 में आने वाली ये कार विजन 7S एसयूवी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। ये कार लगभग 4.90 मीटर लंबी होगी।
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *