[ad_1]
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेपाल के भक्तापुर में सिंदुर जात्रा उत्सव छाया हुआ है। यह उत्सव वसंत-हिंदू नववर्ष के आगमन का प्रतीक माना जाता है। नेपाल के लोग इस उत्सव को नए साल के रूप में मनाते हैं। इस दिन श्रद्धालुं 32 पालकियों में देवताओं की मूर्तियां ले जाते है। ये पालकियां बालकुमारी मंदिर की परिक्रमा करती है। पूरे शहर में भक्त सिंदूर की होली खेलते है। पारंपरिक वाद्य यंत्रो की थाप पर नाचते है। हर साल इस उत्सव में 35 हजार के आसपास लोग शामिल होते है।
[ad_2]Source link