Monday , 23 December 2024
Breaking News

Shahrukh Khan used to drink rum during the shooting of Devdas | देवदास की शूटिंग के वक्त रम पीते थे शाहरुख खान: टीकू तलसानिया ने किया खुलासा, बोले- वे कहते थे आंखों में भी नशा दिखना जरूरी है

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म देवदास में शाहरुख खान को बहुत शराब पीते हुए देखा गया था। इन सीन्स को फिल्माने के लिए उन्होंने सच में शराब पी थी। उनका मानना था कि वे एक्टिंग तो शराबी जैसी कर लेंगे, लेकिन आंखों में इसका असर दिखने के लिए शराब तो पीनी पड़ेगी।

इस बात का खुलासा हालिया इंटरव्यू में टीकू तलसानिया ने किया है। उन्होंने फिल्म देवदास में शाहरुख के साथ स्क्रीन स्पेस भी शेयर किया था। फिल्म में उन्होंने धर्मदास का किरदार निभाया था।

शाहरुख को रम पीता देख डर गए थे टीकू

टीकू ने बताया- हम दोपहर में चिलचिलाती धूप में शूटिंग कर रहे थे। वह (शाहरुख खान) एक के बाद एक रम के शॉट्स ले रहे थे। यह देख मैंने उनसे पूछा- यह आप क्या कर रहे हैं। हमें एक्टिंग करनी है। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा- सर एक्टिंग तो हो जाएगी, लेकिन नशा मेरी आंखों में कैसे दिखेगा।

शाहरुख की तारीफ करते हुए टीकू ने आगे कहा, ‘उनकी यह बात मुझे बहुत शानदार लगी। देवदास के रोल के लिए उनकी आंखों में भी नशा दिखना जरूरी था।’

शाहरुख से पहले सलमान को ऑफर हुई थी फिल्म

किस्सा यह भी है कि शाहरुख से पहले यह रोल सलमान खान को ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। मेकर्स देवदास के रोल के लिए गोविंदा से भी मिले थे, हालांकि बात नहीं बन पाई थी। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि सैफ अली खान और मनोज बाजपेयी से भी इस रोल को करने के लिए कहा था। लेकिन बाद में शाहरुख का नाम लॉक किया गया।

50 करोड़ में बनी फिल्म ने 168 करोड़ का कलेक्शन किया था

फिल्म देवदास 2002 में रिलीज हुई थी। यह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ शाहरुख का पहला प्रोजेक्ट था। फिल्म में उनके अलावा ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में थीं।

फिल्म की कहानी शरत चंद्र चट्टोपाध्याय की किताब देवदास पर बेस्ड है। फिल्म को 2002 में कांस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। 50 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 168 करोड़ का कलेक्शन किया था।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *