Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

Sanand Verma was sexually harassed | सानंद वर्मा के साथ हुआ था सेक्शुअल हैरेसमेंट: ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्टर बोले- 13 साल की उम्र में अमीर आदमी ने किया था शोषण

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्टर सानंद वर्मा ने बताया कि 13 साल की उम्र में उनके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था। सानंद ने बताया कि वो लम्हा याद करके सानंद आज भी डर जाते हैं। बचपन में उनके साथ एक व्यक्ति ने गलत हरकत की थी। दरअसल, सानंद को क्रिकेट खेलने का शौक था। वो हर दिन क्रिकेट खेलने जाया करते थे। वहां एक अमीर आदमी आता था, जिसने उनके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट करने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था।

उनका मानना है कि किसी बच्चे के साथ जब भी यौन उत्पीड़न जैसी हरकत की जाती है, तो वो घटना लाइफ टाइम के लिए उसके दिमाग में रह जाती है। ऐसी घटना कोई भी जल्दी भूल नहीं पाता है।

सानंद ने आगे कहा कि इस घटना ने उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर मजबूत बनाया।

एक्टर बनने के लिए छोड़ी जॉब

सानंद ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि काफी स्ट्रगल करने के बाद मुझे एक कंपनी में काम मिला लेकिन मैंने वो जॉब एक दिन छोड़ दी। वहां काफी अच्छी सैलरी और लग्जरी लाइफस्टाइल थी लेकिन मैंने इसे ये सोचकर छोड़ दिया कि नहीं मुझे तो एक्टर बनना है। इसके बाद मैं दोबारा वहीं घूमकर आ गया। मैंने एक बड़ा घर खरीदा था और मेरी पूरी जमापूंजी जैसे ग्रेजुयटी और प्रोविडेंट फंड सब होम लोन में चला गया। मुझे कार बेचनी पड़ी क्योंकि ईएमआई भरने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे।

सानंद ने बताया कि वो ऑडिशन के लिए 25 किलोमीटर तक मुंबई लोकल से जाया करते थे। लेकिन वो लग्जरी लाइफस्टाइल के आदि थे इसलिए उन्हें पसंद नहीं आया। लंबे समय तक स्ट्रगल के बाद उन्हें ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रोल मिला और उनकी किस्मत बदल गई।

फिल्मों में भी किया काम

सानंद ने मर्दानी, रेड, पटाखा और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो अपहरण और सेक्रेड गेम्स जैसी वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं। वहीं टीवी में सानंद वर्मा ने ‘लापतागंज’, ‘गुपचुप’, ‘भाबी जी घर पर हैं’ से लेकर FIR जैसे शोज में काम किया है।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *