Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Rani Mukerji at the trailer launch of ‘Mardaani 3’ | रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज: इस बार फीमेल विलेन ‘अम्मा’ से होगा एक्ट्रेस का सामना, 30 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म


41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यश राज फिल्म्स ने बहुप्रतीक्षित रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह भारत की ब्लॉकबस्टर महिला-प्रधान फ्रेंचाइजी का नया अध्याय है। ‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो महिला-नेतृत्व वाली फ्रेंचाइजी है, जिसे बीते एक दशक से दर्शकों का भरपूर प्यार और समीक्षकों की सराहना मिलती आ रही है।

यह फ्रेंचाइजी सिनेप्रेमियों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल कर चुकी है और भारत की एकमात्र सफल महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित सिनेमाई यूनिवर्स बनी हुई है।

‘मर्दानी 3’ एक बार फिर रानी मुखर्जी को निडर और अडिग पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार निभा रही हैं, जो देश की कई लापता लड़कियों को बचाने के मिशन में जुटी हैं।

इस बार शिवानी का सामना एक निर्दयी, शक्तिशाली और शातिर महिला विलेन से होगा, जिसके खिलाफ वह मासूम जिंदगियों के लिए एक हिंसक और बेरहम लड़ाई लड़ती नजर आएंगी।

इस बार खलनायक की भूमिका एक्ट्रेस मल्लिका प्रसाद निभा रही हैं। ‘शैतान’ फिल्म फेम जानकी बोडीवाला भी ‘मर्दानी 3’ के जरिए फ्रेंचाइजी में एक अहम भूमिका में शामिल हो रही हैं। फिल्म की कहानी ‘द रेलवे मैन’ जैसी सीरीज लिखने वाले राइटर आयुष गुप्ता ने लिखी है।

अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘मर्दानी 3’ सामाजिक सरोकारों पर आधारित सशक्त सिनेमा की फ्रेंचाइजी की परंपरा को आगे बढ़ाती है।

जहां ‘मर्दानी’ ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाइयों को उजागर किया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट की मानसिकता को दिखाया गया था।

‘मर्दानी 3’ समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई में उतरते हुए, प्रभावशाली और मुद्दा-आधारित कहानी कहने की विरासत को और मजबूत करती है। ‘मर्दानी 3’, 30 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

Yash Toxic Film Teaser Faces CBFC Complaint Over | विवादों में घिरी यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक: टीजर को लेकर सेंसर बोर्ड में की गई शिकायत में अश्लील सीन हटाने की मांग की गई

15 मिनट पहलेकॉपी लिंकफिल्म में यश लीड रोल में हैं। उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *