Monday , 23 December 2024
Breaking News

Ranbir Kapoor New Car Price Details; (Bentley Continental GT V8) | रणबीर ने खुद को गिफ्ट की 6 करोड़ की कार: खुद ड्राइव करते दिखे बेंटले कॉन्टिनेंटल GT-V8, गाड़ी रोककर बुजुर्ग की मदद की

[ad_1]

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता के बाद रणबीर कपूर ने खुद को एक ब्रांड न्यू लग्जीरियस कार गिफ्ट की है। एक्टर ने हाल ही में 6 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल GT-V8 खरीदी है जिसे वो मुंबई की सड़कों पर ड्राइव करते नजर आए।

रणबीर की इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और यह 12.9 kmpl का माइलेज देती है।

रणबीर की इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और यह 12.9 kmpl का माइलेज देती है।

318 किमी/घंटा है कार की टॉप स्पीड
सोशल मीडिया पर एक्टर के कई वीडियो वायरल हैं जिसमें वो मुंबई के पाली हिल स्थित अपने वास्तु अपार्टमेंट के पास अपनी नई कार ड्राइव करते नजर आए। इस डार्क स्फायर ब्लू बेंटले कॉन्टिनेंटल GT-V8 की ऑन रोड कीमत 6 करोड़ और एक्स-शोरुम प्राइज 5.2 करोड़ बताई जा रही है।

542.0 बीएचपी पॉवर वाली इस कार की टॉप स्पीड 318 किमी/घंटा है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और यह 12.9 kmpl का माइलेज देती है।

रणबीर ने गाड़ी रोककर एक जरूरतमंद की मदद भी की।

रणबीर ने गाड़ी रोककर एक जरूरतमंद की मदद भी की।

गाड़ी रोककर की बुजुर्ग की मदद
एक वीडियो में एक्टर कार रोककर एक बुजुर्ग जरूरतमंद की मदद करते भी नजर आए। रणबीर के फैंस सोशल मीडिया पर उनके इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर रणबीर वर्क फ्रंट पर रणबीर इन दिनों डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की तैयारियों पर जुटे हुए हैं। वो जल्द ही साई पल्लवी के साथ इस फिल्म की शूटिंग पर जुटेंगे।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हुई:एक्ट्रेस आकृति सिंह ने शेयर किया फोटो, फिल्मसिटी में तैयार हुआ गुरुकुल का सेट

डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के रोल में पूरी खबर यहां पढ़ें…

रणबीर ने सुनाया जूता छुपाई सेरेमनी का किस्सा:रस्म के दौरान आलिया की बहन ने की थी लाखों की डिमांड, एक्टर ने किया था मोल-भाव

एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने नए कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से कमबैक कर लिया है। शो का पहला एपिसोड हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *