Friday , 1 August 2025
Breaking News

pm narendra modi two days bhutan visit cancelled due to bad weather at paro airport | पीएम मोदी की भूटान यात्रा रद्द: विदेश मंत्रालय ने कहा- पारो एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते दौरा स्थगित, नई तारीख निकाली जा रही

[ad_1]

नई दिल्ली36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
14 मार्च 2024 को भारत यात्रा के दौरान भूटान के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। - Dainik Bhaskar

14 मार्च 2024 को भारत यात्रा के दौरान भूटान के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय भूटान यात्रा रद्द कर दी गई है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार (20 मार्च) को कहा कि खराब मौसम के कारण पीएम की यात्रा को स्थगित किया गया है। अब दोनों देश इस यात्रा के लिए नई तारीखों पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी 21 मार्च को पड़ोसी देश भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले थे।

विदेश मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक, “भूटान के पारो एयरपोर्ट पर मौसम की स्थिति खराब होने के चलते 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। नई तारीखों के लिए दोनों पक्ष राजनयिक चैनलों के माध्यम से काम कर रहे हैं।”

भूटान के पीएम टोबगे ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें कल्कि की एक विशेष पेंटिंग उपहार में दी थी।

भूटान के पीएम टोबगे ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें कल्कि की एक विशेष पेंटिंग उपहार में दी थी।

भूटान पीएम 5 दिन की भारत यात्रा पर आए थे
भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे हाल ही में भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे। जनवरी 2024 में पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। अपनी यात्रा के दौरान टोबगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी से मुलाकात की थी। साथ ही कई कार्यक्रमों के शामिल हुए थे। टोबगे ने कई इंडस्ट्री के प्रमुखों के साथ बैठक भी की थी।

14 मार्च को पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान तोगबे से उन्हें भूटान यात्रा के लिए आमंत्रित किया था, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया था। 21 और 22 मार्च को पीएम मोदी को भूटान यात्रा पर जाना था।

PM मोदी ने पुतिन के बाद जेलेंस्की को फोन किया: कहा- जंग रोकें, बातचीत करें

PM मोदी ने पुतिन से आखिरी बार साल 2022 में SCO समिट में मुलाकात की थी। वहीं पिछले साल जापान में G7 बैठक में PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की थी। (फाइल)

PM मोदी ने पुतिन से आखिरी बार साल 2022 में SCO समिट में मुलाकात की थी। वहीं पिछले साल जापान में G7 बैठक में PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की थी। (फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करके चुनाव जीतने की बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा की। PM मोदी ने जंग पर भारत का रुख दोहराते हुए कहा कि कूटनीति और बातचीत के जरिए मसले का हल निकाला जाना चाहिए।

इसके चंद घंटे बाद ही PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को भी फोन किया। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी बातचीत के जरिए जंग का हल निकालने को कहा।

फोन कॉल के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा- राष्ट्रपति जेलेंस्की से भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर अच्छी चर्चा हुई। भारत ने हमेशा से जंग जल्द खत्म करने और शांति का समर्थन किया है। हम हमेशा मानवीय सहायता जारी रखेंगे। पूरी खबर पढ़ें

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा- भारतीय PM के फोन कॉल से पुतिन ने बदला प्लान

यह तस्वीर 16 सितंबर 2022 की है। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्टपति पुतिन से SCO की 22वीं बैठक में मिले थे। यह बैठक उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई थी।

यह तस्वीर 16 सितंबर 2022 की है। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्टपति पुतिन से SCO की 22वीं बैठक में मिले थे। यह बैठक उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई थी।

रूस और यूक्रेन के बीच 2022 में परमाणु युद्ध होने वाला था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर परमाणु हमले का प्लान बना लिया था। बाद में PM मोदी के चलते एटमिक वॉर रुक गया।

यह दावा दो अमेरिकी अधिकारियों ने किया है। CNN ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि उस वक्त अमेरिकी प्रशासन पुतिन के रवैये से काफी परेशान हो गया था। फिर बाइडेन ने भारत सहित कई देशों से सहयोग मांगा।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने उस वक्त जो चीजें कीं उनमें से एक न केवल रूस को सीधा संदेश देना था, बल्कि उन देशों से भी मदद मांगी जिनकी बात पुतिन तक पहुंच सके। तब बाहर से डाला गया दबाव काफी काम आया।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों के आउटरीच और सार्वजनिक बयानों से संकट को टालने में मदद मिली। पूरी खबर पढ़ें

​​​​​​​जयशंकर बोले- विदेशों में भी चलती है मोदी की गारंटी: कहा- अब देश में गौरव की भावना पहले से ज्यादा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले 75 सालों में जो बदलाव नहीं हुए वो अब मोदी की गारंटी की वजह से हो रहे हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले 75 सालों में जो बदलाव नहीं हुए वो अब मोदी की गारंटी की वजह से हो रहे हैं।

विदेश मंत्री एय जयशंकर ने कहा है कि देश के साथ विदेश में भी मोदी की गारंटी चलती है। लोगों को उन पर विश्वास है। देश में गौरव की भावना पहले से ज्यादा है और भरोसा भी बढ़ा है।

जयशंकर ने न्यूज 18 राइजिंग भारत समिट में कहा- जब मैं बाहर (विदेश) जाता हूं और विदेशी नीतियां समझाता हूं, तो पता चलता है कि PM मोदी विदेश में भी उतना ही काम करने की गारंटी देते हैं जितना भारत में। मोदी की गारंटी विदेशों में भी उतनी चलती है जितनी की भारत में चलती है। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *