Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

‘Panchayat’ fame Actor Jitendra Kumar aka Jeetu narrated his first love story | ‘पंचायत’ फेम जीतू भैया ने सुनाई अपनी पहली लव स्टोरी: बोले- टीचर ने एक लड़की को डांट दिया तो मुझे उससे प्यार हो गया


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसी वेब सीरीज में नजर आए एक्टर जीतेंद्र कुमार ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली लव स्टोरी पर बात की। जीतू ने बताया कि वो छोटे शहर से आते हैं और वहां लोगों को अजीब तरीके से प्यार हो जाता है।

उन्होंने बताया कि उनको एक लड़की पर सिर्फ इसलिए क्रश हो गया क्योंकि टीचर में उसे बुरी तरह से डांट दिया था। एक दो दिनों बाद वो क्रश प्यार बन गया।

बतौर लीड एक्टर जीतेंद्र की पहली फिल्म 2019 में रिलीज हुई 'गॉन केश' थी।

बतौर लीड एक्टर जीतेंद्र की पहली फिल्म 2019 में रिलीज हुई ‘गॉन केश’ थी।

मैं उसे लाइफटाइम लव की तरह देखता था: जीतेंद्र
यूट्यूबर राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में जीतेंद्र ने कहा, ‘मुझे एक लड़की से बड़े ही अजीब रीजन से प्यार हो गया था। एक दिन वो क्लास में लेट आई तो टीचर ने उसे ज्यादा बुरी तरह डांट दिया। उसकी कुछ ज्यादा ही बेज्जती हो गई। मैं उस वक्त टॉपर था, तो मुझे लगा कि शायद उसकी जगह मैं होता तो मेरी इतनी डांट नहीं पड़ती।

एक-दो दिन बाद वो लड़की क्रश बन गई और मुझे प्यार हो गया। वो क्रश काफी वक्त तक रहा और मैं उसे अलग ही नजरों से देखता था कि यह मेरा लाइफटाइम लव है।’

2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का रोल प्ले करके जीतेंद्र ने घर-घर में पहचान बनाई।

2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू भैया का रोल प्ले करके जीतेंद्र ने घर-घर में पहचान बनाई।

एक्टर बोले- ‘छोटे शहरों में ऐसे ही प्यार हो जाता है’
जीतेंद्र ने आगे कहा, ‘छोटे शहरों में आपको किसी से प्यार करने के और किसी पर क्रश होने के आपको इसी तरह के अजीब रीजन मिलेंगे। जहां को-एड स्कूल कम होंगे और जहां लड़के और लड़कियों को अलग-अलग सेक्शन में रखा जाएगा। अगर आप इस तरह के माहौल में पले-बढ़े हैं तो आपको ऐसे की कारणों से प्यार हो जाता है।’

2020 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जीतेंद्र की पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म थी।

2020 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना स्टारर ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जीतेंद्र की पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म थी।

‘एक लड़की को रोता देख दोस्त को हो गया था प्यार’
जीतू ने इस मौके पर आईआईटी खड़गपुर के अपने एक दोस्त का किस्सा भी शेयर किया। एक्टर ने कहा- ‘हम एक बार ट्रेन से जयपुर से कोलकाता जा रहे थे। हमारे 12 दोस्तों के ग्रुप में एक लड़की भी थी जिसको दिवाली ब्रेक के बाद नया लैपटॉप मिला था।

हम सभी उसके लिए बहुत खुश थे पर अगली सुबह उसका लैपटॉप चोरी हो गया। वो लड़की रो रही थी और मेरे दोस्त को उससे प्यार हो गया। आज तक प्यार है उसको उस लड़की से, वो कभी मूव ऑन ही नहीं कर पाया।’

वेब सीरीज 'पंचायत' का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। इसमें जीतेंद्र, अभिषेक त्रिपाठी नाम का किरदार निभाते हैं।

वेब सीरीज ‘पंचायत’ का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। इसमें जीतेंद्र, अभिषेक त्रिपाठी नाम का किरदार निभाते हैं।

वर्कफ्रंट पर जीतेंद्र जल्द ही वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में नजर आएंगे। यह प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इसके अलावा वो ‘कोटा फैक्ट्री’ के अगले सीजन में भी नजर आएंगे।



Source link
Tiwari Aka

Check Also

Yash Toxic Film Teaser Faces CBFC Complaint Over | विवादों में घिरी यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक: टीजर को लेकर सेंसर बोर्ड में की गई शिकायत में अश्लील सीन हटाने की मांग की गई

15 मिनट पहलेकॉपी लिंकफिल्म में यश लीड रोल में हैं। उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *