Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

New promo of ‘Coffee with Karan’ show, siddharth, kajol, sara, ananya, alia, kareena | जान्हवी, वरुण, सिद्धार्थ, अजय समेत कई स्टार्स नजर आए, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करण जौहर का पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ आजकल सुर्खियों में हैं। यह ‘कॉफी विद करण’ शो का 8वां सीजन है। शो 26 अक्टूबर से हर गुरुवार डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है। अभी तक इस पॉपुलर चैट शो के चार एपिसोड स्ट्रीम किए जा चुके हैं। करण ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का नया प्रोमो आउट किया है। इस प्रोमो में उन्होंने शो में आने वाली गेस्ट लिस्ट रिवील की है।

करण जौहर सेलेब्स के साथ मस्ती करते दिखे
‘कॉफी विद करण’ के इस नए प्रोमो में करण जौहर बी-टाउन सेलेब्स के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए। जहां विक्की कौशल ने कहा- हम यहां शुद्धि करने आए हैं, वहीं करीना कपूर करण को ट्रोल करते दिखीं।

वरुण धवन ने कहा- धर्मा का हीरो है, बहुत नाजुक है। काजोल भी करण के साथ मस्ती करते नजर आईं। इस गेस्ट लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, काजोल, रानी मुखर्जी, जान्हवी कपूर, अजय देवगन, विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स शामिल हैं।

'कॉफी विद करण' शो में करण जौहर।

‘कॉफी विद करण’ शो में करण जौहर।

इस सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका-रणवीर पहुंचे थे
कॉफी विद करण के इस सीजन का पहला एपिसोड 26 अक्टूबर को ऑन एयर हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बतौर गेस्ट दिखे थे। इस दौरान दोनों ने अपनी लव लाइफ के कई सीक्रेट शेयर किए थे।

शो के दूसरे एपिसोड में सनी देओल को भाई बॉबी देओल के साथ देखा गया था। इस दौरान सनी ने बताया था कि उनका असली स्ट्रगल फिल्म गदर की रिलीज के बाद शुरू हुआ था।

'कॉफी विद करण' शो में दीपिका-रणवीर।

‘कॉफी विद करण’ शो में दीपिका-रणवीर।

तीसरे एपिसोड में आदित्य-अनन्या के रिश्ते पर सारा ने हिंट दी थी
फिर तीसरे एपिसोड में अनन्या पांडे और सारा अली खान को देखा गया। इस दौरान सारा ने हिंट दिया था कि अनन्या और आदित्य रॉय कपूर रिलेशनशिप में हैं। जब करण ने सारा से पूछा कि अनन्या के पास ऐसा क्या है? जो सारा के पास नहीं है तो सारा ने जवाब दिया- ए नाइट मैनेजर। इसके बाद करण अनन्या से पूछते हैं कि कहीं आप प्यार में गुमराह तो नहीं हो गईं? तो अनन्या जवाब देती हैं कि आशिकी ऐसी ही होती है।

'कॉफी विद करण' शो में सारा अली खान और अनन्या पांडे।

‘कॉफी विद करण’ शो में सारा अली खान और अनन्या पांडे।

चौथे एपिसोड में करीना कपूर और आलिया भट्ट नजर आए
शो के चौथे एपिसोड में बातचीत के दौरान करीना ने बताया कि वो अपनी फिल्में नहीं देखतीं। यहां तक कि उन्होंने कभी अपनी कोई भी फिल्म नहीं देखी है।

आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के बीच का बॉन्ड कैसा है, रणबीर रिजेक्शन को कैसे हैंडल करते हैं, ये सब बताया। दोनों के साथ करण ने वाइब चेक नाम का एक गेम भी खेला।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *