





- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ms Dhoni Catche | IPL 2024 CSK Vs GT Match Report And Analysis; Shivam Dube | Rachin Ravindra
चेन्नई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने मंगलवार को मौजूदा सीजन के 7वें मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हराया। इस जीत से CSK पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। टीम के खाते में 4 अंक हैं। चेन्नई ने सीजन ओपनर में इसी मैदान पर RCB को 6 विकेट से हराया था।
चेपॉक स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। 207 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
चेन्नई की ओर से रचिन रवींद्र (20 बॉल पर 46 रन) और शिवम दुबे (23 बॉल पर 51 रन) ने विस्फोटक पारियां खेलीं, जबकि कप्तान ऋतुराज गावकवाड ने 36 बॉल पर 46 रन का योगदान दिया। राशिद खान को दो विकेट मिले। गुजरात से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट झटके। शिवम दुबे को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
CSK के मैच विनर्स…



कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 36 बॉल पर 127.78 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
GT की हार के कारण
- रचिन-दुबे और रिजवी की विस्फोटक पारियां चेन्नई के ओपनर रचिन रवींद्र ने पावरप्ले और शिवम दुबे ने मिडिल लास्ट ओवर्स में आक्रामक पारियां खेलीं। इससे चेन्नई का स्कोर 200+ पहुंच गया। रचिन ने 20 बॉल में 46 और दुबे ने 23 बॉल में 51 रन का योगदान दिया। वहीं, समीर रिजवी ने 6 बॉल पर 14 रन बनाए।
- CSK के टॉप ऑर्डर पर दो मजबूत साझेदारी चेन्नई के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने शुरुआती दो विकेट के लिए 40+ रन की 2 मजबूत साझेदारियां की। पहले रचिन-गायकवाड ने 62 रन जोड़े, फिर गायकवाड-रहाणे की जोड़ी ने 29 बॉल पर 42 रन की पार्टनरशिप की। इन साझेदारियों से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला।
- गुजरात के स्ट्राइकर बॉलर्स को विकेट नहीं अजमतुल्लाह ओमरजई और उमेश यादव जैसे स्ट्राइकर बॉलर्स को विकेट नहीं मिले। दोनों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए। चेन्नई का पहला विकेट पावरप्ले के आखिरी ओवर में गिरा। तब रचिन और गायकवाड की ओपनिंग जोड़ी 32 बॉल में 62 रन बना चुकी थी।
- गुजरात ने लगातार विकेट गंवाए रन चेज में गुजरात की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 26 बॉल पर 41 रन की रही, जो साई सुदर्शन और डेविड मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए हुई।
यहां से मैच रिपोर्ट…
रचिन-गायकवाड ने दिलाई मजबूत शुरुआत
ओपनर रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 32 बॉल पर 62 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। रचिन के आउट होने के बाद कप्तान ने अजिंक्य रहाणे के साथ स्कोर आगे बढ़ाया, लेकिन रहाणे 12 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे के आउट होने के बाद उतरे शिवम दुबे ने बड़े शॉट के साथ पारी का आगाज किया। लेकिन कप्तान पवेलियन लौट गए। ऐसे में दुबे ने डेरिल मिचेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर 180 के पार पहुंचाया। बाद में डेब्यू मैच खेल रहे समीर रिजवी ने 6 बॉल पर 14 रन बनाकर टीम का स्कोर 206 रन पहुंचा दिया। राशिद खान को दो विकेट मिले। साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

गुजरात की शुरुआत खराब, 28 रन पर पहला झटका
207 रन का बड़ा टारगेट चेज करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने 28 रन के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल (8 रन) का विकेट गंवा दिया। गिल के आउट होने के बाद टॉप-मिडिल ऑर्डर के बैटर पारी संभाल नहीं सके और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 21, विजय शंकर ने 12, डेविड मिलर ने 21, अजमतुल्ला ओमरजई ने 11 और उमेश यादव ने 10 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले। डेरिल मिचेल और मथीश पथिरान को भी एक-एक विकेट मिला।

तुषार देशपांडे, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई को 2-2 विकेट दिलाए।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : मथीश पथिराना।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन।
[ad_2]
Source link