Friday , 1 August 2025
Breaking News

Mithun Chakraborty Son Namashi Salman Khan Interesting Incident | Govinda | पैर छूने पर नाराज हो गए थे सलमान: नमाशी चक्रवर्ती से बोले- दिशा पाटनी के सामने दोबारा ऐसा किया तो सेट से बाहर फिकवा दूंगा

[ad_1]

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे एक्टर नमाशी चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में सलमान खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया। एक्टर ने बताया कि जब वाे फिल्म ‘राधे’ के सेट पर सलमान से मिले तो उन्होंने सलमान के पैर छू लिए। उनके ऐसा करने पर सलमान ने उन्हें मजाकियां अंदाज में खूब बातें सुनाईं।

गले लगाकर बोले सलमान- ये सब बेवकूफी मेरे साथ मत करो
लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में नमाशी ने कहा, ‘सलमान भाई मेहबूब स्टूडियो में ‘राधे’ की शूटिंग कर रहे थे। मैं वहीं पास में फिल्म ‘बैड बॉय’ की शूटिंग कर रहा था। मैं उनसे मिलने पहुंच गया। वहां पहुंचकर मैंने उनके पैर छुए। ऐसा करने पर उन्होंने मुझे जोर से डांट दिया।

फिल्म 'राधे' के सेट से नमाशी ने सलमान के साथ यह फोटो शेयर की थी।

फिल्म ‘राधे’ के सेट से नमाशी ने सलमान के साथ यह फोटो शेयर की थी।

उसके बाद मुझे गले लगाते हुए बोले- मैं तुम्हारे जितना ही यंग हूं। यह सब बेवकूफी मेरे साथ मत किया करो। अगर तुमने यह सब दोबारा किया और खास तौर पर तब जब दिशा पाटनी यहां बैठी हुई है.. तो मैं तुम्हें सेट से बाहर फिकवा दूंगा। तो भाई लोगों रूल नंबर 1 यही है कि कभी सलमान भाई के पैर मत छूना।’

‘गोविंदा अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाते हैं’
इंटरव्यू में नमाशी ने गोविंदा से जुड़ा भी एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि वो जब भी गाेविंदा के घर जाते हैं तब एक्टर खुद उनके लिए चाय बनाते हैं।

गोविंदा ने नमाशी की डेब्यू फिल्म 'बैड बॉय' के एक इवेंट पर जमकर डांस किया था।

गोविंदा ने नमाशी की डेब्यू फिल्म ‘बैड बॉय’ के एक इवेंट पर जमकर डांस किया था।

नमाशी ने कहा, ‘हर साल चीची भैया के बर्थडे 21 दिसंबर पर मैं उनके घर केक लेकर जाता हूं। हम दो-तीन घंटे साथ में बैठते हैं। वो हमेशा हमारे लिए खुद अपने हाथों से चाय बनाकर लाते हैं। वो कहते हैं कि तू आया है तो चाय में बनाऊंगा। पूरी मुलाकात के दौरान हम उनकी तारीफ करते हैं और वो बोर हो जाते हैं।’

नमाशी की फिल्म 'बैड बॉय' पिछले साल 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी।

नमाशी की फिल्म ‘बैड बॉय’ पिछले साल 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी।

वर्क फ्रंट पर नमाशी की डेब्यू फिल्म 2023 में रिलीज हुई ‘बैड बाॅय’ थी। यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इन दिनों नमाशी, महेश भट्‌ट के बैनर तले बन रही फिल्म पर काम कर रहे हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *