4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अनन्या पांडे आज दोपहर बांद्रा के एक डंबिंग स्टूडियो के बाहर देखी गईं। कार्तिक आर्यन भी जिम के बाहर नजर आए। फिल्म योद्धा से इस वक्त चर्चा में एक्ट्रेस राशि खन्ना भी अंधेरी में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं।
ये सेलेब्स आज स्पॉट हुए..
अनन्या पांडे हाल ही में फिल्म खो गए हम कहां में नजर आई थीं। उन्हें बांद्रा के एक डंबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया।
राशि खन्ना अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म योद्धा का प्रमोशन कर रही हैं। इसी क्रम में उन्हें आज अंधेरी में देखा गया।
काफी वक्त से फिल्मों से दूर जरीन खान भी गोरेगांव स्थित फ्यूचर स्टूडियो के बाहर स्पॉट की गईं।
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस जाते देखी गईं।
कार्तिक आर्यन भी आज दोपहर जुहू के जिम के बाहर देखे गए। इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स वियर पहना था।
[ad_2]
Source link