Friday , 1 August 2025
Breaking News

Kangana Ranaut is sad to see Sadhguru in ICU | सदगुरु को ICU में देखकर दुखी हुईं कंगना रनोट: इमोशनल पोस्ट शेयर करके लिखा- उनका ठीक होना जरुरी है, वरना सूरज नहीं उगेगा

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने आध्यत्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सदगुरु जग्गी वासुदेव के लिए ये पोस्ट शेयर किया। दरअसल, सदगुरु की तबियत बेहद खराब होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।

कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जब मैंने सदगुरु को आईसीयू में बिस्तर पर लेटे हुए देखा, तो मुझे अचानक उनके अस्तित्व की नश्वरता का एहसास हुआ। इससे पहले मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा था कि उनकी बोन, ब्लड, फ्लेश हमारे जैसे ही है। मुझे ऐसे लगा कि जैसे ये भगवान का कहर हो, पृथ्वी हिल गई हो, आसमान फट गया हो। मुझे लगता है कि मेरा सिर घूम रहा है, मैं इस सच्चाई को समझ नहीं पा रही हूं।

कंगना ने आगे लिखा- इसपर विश्वास तो नहीं करना चाहती हूं, लेकिन फिर अचानक मैं टूट जाती हूं। मैं अपना दर्द आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं, इसे चाहकर भी रोक नहीं पा रही हूं। उनका ठीक होना बहुत जरुरी है, वरना न सूरज उगेगा, न पृथ्वी रहेगी। अभी ऐसा लग रहा है, जैसे सब रुक सा गया है।

पहले भी कंगना ने पोस्ट शेयर किया था

कंगना ने पहले पोस्ट में लिखा था- जब से मुझे राधे से इसके बारे में पता चला, मैं स्तब्ध हूं। सदगुरु ने उस असहनीय दर्द में न केवल विशाल शिवरात्रि कार्यक्रम की मेजबानी की, बल्कि किसी भी बैठक या शिखर सम्मेलन को छोड़ने से भी इंकार कर दिया। जल्दी ठीक हो जाओ, हम आपके बिना कुछ भी नहीं हैं।

क्लॉटिंग के चलते सदगुरु की ब्रेन सर्जरी हुई

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में सदगुरु की ब्रेन सर्जरी हुई। उनके दिमाग के एक हिस्से में क्लॉटिंग होने के कारण वो कई दिनों से तेज सिर दर्द से जूझ रहे थे। इसी के चलते उनकी सर्जरी की गई।

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, वो जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *