16 मिनट पहलेलेखक: तस्वीर तिवारी
- कॉपी लिंक
फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए और असल जिंदगी में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन 76 साल की हो गई हैं। 1992 में जया को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 15 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखने वाली जया बच्चन कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। जया बचपन से ही आर्मी जॉइन करना चाहती थीं।
उन दिनों आर्मी की भर्ती में महिलाओं को केवल नर्स की जॉब दी जाती थी, लेकिन जया को नर्स नहीं बनना था। उन्हें आर्मी फोर्स का हिस्सा बनना था। नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में जया ने खुद ये किस्सा सुनाया।
वे कहती हैं कि उस समय महिलाओं को देखभाल करने में बेहतर समझा जाता था। 2004 में जया ने राजनीति में कदम रखा और सफल भी रहीं। जया पिछले 20 साल से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। 4 बार राज्यसभा सांसद रहीं जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन कुल 1578 करोड़ के मालिक हैं।
जन्मदिन के मौके पर जानते हैं जया की लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से…
जया ने बनाया था अमिताभ को ‘शहंशाह’
‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह।’ ये डायलॉग कभी न कभी आप सभी ने सुना होगा। ये डायलॉग 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘शहंशाह’ का है। ‘शहंशाह’ अमिताभ की हिट फिल्मों में से एक है।
हालांकि ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म की कामयाबी में जया बच्चन का बहुत बड़ा हाथ है। दरअसल, फिल्म ‘शहंशाह’ की कहानी खुद जया बच्चन ने ही लिखी थी। इस फिल्म ने अमिताभ को नई पहचान दी। आज भी उनके फैंस उन्हें प्यार से इस नाम से बुलाना पसंद करते हैं।
जया का कोर्स अभी खत्म नहीं हुआ था कि फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी FTII पहुंच गए और उन्होंने जया को फिल्म में काम करने देने की अपील की। कोर्स पूरा होने के बाद उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म ‘गुड्डी’ में काम किया।
जया को पहली नजर में हो गया था अमिताभ से प्यार
ये किस्सा उन दिनों का है, जब ऋषिकेश मुखर्जी जया को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए FTII गए थे। ऋषिकेश के साथ बिग बी भी वहां गए थे। यही वो समय था जब जया ने पहली बार अमिताभ को देखा था।
जया को पहली नजर में ही बिग बी भा गए थे। वहीं बिग बी ने पहली बार जया को कुछ तस्वीरों में देखा था, जो उन्होंने किसी फिल्म के लिए खिंचवाए थे। लोगों का मानना है कि फिल्म जंजीर की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे।
जया बच्चन की सहेलियां अमिताभ को देख, जया को लंबू-लंबू कहकर चिढ़ाती थीं, लेकिन जया ने उन्हें संजीदगी से लिया। उनके मन में उस समय अमिताभ बच्चन की इमेज, हरिवंश राय बच्चन के संस्कारी बेटे की थी।
बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं, फिल्म में उन्होंने राधा का किरदार निभाया था और उनके अपोजिट अमिताभ बच्चन थे।
जया का जन्म 9 अप्रैल 1948 को एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक जाने-माने कवि, साहित्यकार और पत्रकार थे। किसी ने नहीं सोचा होगा कि जया 15 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने लगेंगी।
दरअसल, एक बार वो अपने पिता के साथ फिल्म की शूटिंग देखने गईं थीं। इसी दौरान फिल्मकार सत्यजीत रे को अपनी फिल्म महानगर के लिए एक 14-15 साल की लड़की की तलाश थी। तभी उनकी नजर जया पर पड़ी और उन्होंने जया को फिल्म में कास्ट कर लिया। इस तरह 1963 में रिलीज हुई फिल्म ‘महानगर’ से जया ने अपने सिने करियर की शुरुआत की।
जया 20 साल से राजनीति का हिस्सा हैं
जया बच्चन 2004 से समाजवादी पार्टी की मेंबर हैं। 2006 में जया राज्यसभा सदस्य बनीं। तब से लेकर आज तक उन्होंने 4 बार इलेक्शन लड़ा और जीत भी हासिल की।
‘सिलसिला’ का क्लाईमैक्स सुनने के बाद फिल्म के लिए तैयार हुई थीं जया
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा स्टारर फिल्म ‘सिलसिला’ 1981 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म में पहले जया काम नहीं करना चाहती थीं। इसकी वजह रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरे थीं। डायरेक्टर यश चोपड़ा ने पहले स्मिता पाटिल और परवीन बाॅबी को फिल्म में कास्ट किया था, लेकिन बाद में उन्होंने जया और रेखा को कास्ट करने का फैसला किया।
उन्होंने इसके लिए बिग बी से भी बात की थी। इस पर उन्होंने यश चोपड़ा से कहा कि वो ही दोनों को फिल्म में काम करने के लिए राजी कर लें, उन्हें कोई भी आपत्ति नहीं है।
जब यश ने फिल्म का क्लाईमैक्स बताया कि लास्ट में अमित मल्होत्रा (अमिताभ बच्चन) चांदनी (रेखा) के साथ अपना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्म करके अपनी पत्नी शोभा मल्होत्रा (जया) के पास लौटता है, तो इतना सुनते ही जया ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी थी।
जया बच्चन से तुलना होने पर चिढ़ गई थीं मौसमी चटर्जी
वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी हाल ही में एक इवेंट के दौरान जया बच्चन पर तंज कसती नजर आईं। इवेंट में मौजूद पैपराजी को देखकर वो थोड़ा भड़क गईं। इस पर किसी ने उनकी तुलना जया बच्चन से कर दी। बस फिर मौसमी चटर्जी ने जया बच्चन पर तंज कसते हुए कहा- मैं जया बच्चन से कहीं ज्यादा बेहतर हूं। याद रखना। आप लोग नहीं होते तो हम कहां होते।
फिल्म ‘कोशिश’ के लिए तीन दिन फिल्म शूट करने के बाद मौसमी चटर्जी को जया बच्चन ने रिप्लेस कर दिया था।
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान मौसमी चटर्जी ने एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कोशिश’ में जया बच्चन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। मौसमी चटर्जी ने शेयर किया- मैंने तीन दिनों तक फिल्म की शूटिंग की। मैं देख सकती थी कि उन तीन दिनों में क्या-क्या हेरफेर किए गए थे। उस दौरान जया बच्चन की सेक्रेटरी सुबह से रात तक ऑफिस में ही रहती थी।
बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन।
मौसमी ने बताया कि अचानक से गुलजार जी ने मुझसे कहा- तुम्हें कल से लेकर देर रात तक शूटिंग करनी है। उस वक्त मेरा बच्चा हुआ था। इसलिए मैंने कहा- मैं नहीं कर सकती, मेरे घर पर एक बच्चा है। मैं केवल एक शिफ्ट में शूटिंग कर सकती हूं। ये सुनकर फिर उन्होंने सबके सामने कहा- आप जानती हैं कि उस जगह को लेने के लिए बहुत सारी एक्ट्रेसेस कतार में हैं। मैंने गुस्से में कहा- फिर उन्हें ही ले लो।
जया बच्चन और रेखा की पुरानी तस्वीर।
बिग बी की कई फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन जया ने हमेशा बढ़ाई हिम्मत
1973 की फिल्म ‘अनामिका’ में जया ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इसके बाद जंजीर फिल्म में दोनों नजर आए। ऐसा कहा जाता था कि जंजीर से पहले बिग बी की 12 फिल्में फ्लॉप हो गईं थी, जिसके बाद कोई भी एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी। तब जया ने उनके साथ काम करने का फैसला किया था। इस पर अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि अगर फिल्म हिट रही तो वो उन्हें घुमाने के लिए लंदन ले जाएंगे।
फिल्म ‘देख भाई देख’ की प्रोड्यूसर रह चुकी हैं जया बच्चन।
लंदन जाने की ये बात जब अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को पता चली, तो वो गुस्सा हो गए। हरिवंश राय ने उनसे कहा कि अगर वो जया को लंदन ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें पत्नी बना कर ले जाएं। पिता के इस आदेश के बाद अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया भादुड़ी से शादी कर ली।
गिफ्ट में मिली साड़ियां सूट नहीं करती थीं, तो फिल्मों में पहनीं
जया ने एक बार बताया था- अमिताभ मुझे गिफ्ट में अक्सर महंगी हैवी कांजीवरम साड़ियां देते थे। मजे की बात यह थी, उनमें से ज्यादातर साड़ी व्हाइट के साथ पर्पल कलर की बॉर्डर वाली होती थीं, जो मुझ पर बिल्कुल सूट नहीं करती थीं। फिर भी मैं उन साड़ियों को पहन लिया करती थी, जिससे अमित जी को बुरा न लगे। मैंने फिल्म अभिमान के गाने ‘तेरी बिंदिया रे’ में भी ऐसी ही एक साड़ी पहनी है।
फिल्म ‘शोले’ में हेमा मालिनी और जया बच्चन एक साथ नजर आई थीं।
पार्टनर से तुम और तू कहकर बात करने वालों को पसंद नहीं करतीं जया
जया ने नातिन नव्या नवेली के पॉडकॉस्ट में कहा- एक चीज जो मुझे काफी खराब लगती है, जब लोग अपने पार्टनर से तुम और तू कहकर पुकारते हैं। क्या तुमने मुझे तुम्हारे नाना को ऐसा कहते सुना है? मुझे लगता है पार्टनर को इज्जत देना बहुत जरूरी है। तुम्हारी जेनरेशन इन सब चीजों को फॉलो नहीं करती है। जब तक तुम किसी को रिस्पेक्ट नहीं करोगी, प्यार हो नहीं सकता है।
जया की जिद पर अमिताभ को मांगनी पड़ी थी माफी
ये किस्सा 2008 का है, जब फिल्म ‘द्रोणा’ के प्रमोशन के दौरान प्रियंका हिंदी में बात कर रही थीं। तब जया ने कहा था, हम यूपी के लोग हैं इसीलिए हिंदी में बात करें, महाराष्ट्र के लोग माफ कीजिए। राज ठाकरे ने उनके बयान की आलोचना करते हुए कहा कि अगर वो माफी नहीं मांगेंगी तो बच्चन की सभी फिल्मों को बैन किया जाएगा।
जया ने माफी नहीं मांगी तो अमिताभ की फिल्म ‘द लास्ट लियर’ की रिलीज के बाद थिएटर में तोड़-फोड़ की जाने लगी। आखिरकार अमिताभ बच्चन ने जया के बदले माफी मांगी थी।
बिग बी की सलामती के लिए दुआ मांगा करती थीं जया
फिल्म ‘कुली’ के सेट पर बिग बी के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में उन्हें पेट में गहरी चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। पूरा देश उनकी सलामती के लिए दुआ मांग रहा था। वहीं जया ने भी अपने पति के जल्दी ठीक होने की उम्मीद में ऐसा कोई मंदिर नहीं छोड़ा, जहां उन्होंने जा कर पूजा-अर्चना ना की हो।
इसी दौरान जया मुंबई के नामी डॉन वरदराजन के पंडाल में भी जाया करती थीं। वरदराजन धार्मिक किस्म का शख्स था। वो हमेशा गणेश चतुर्थी के मौके पर पंडाल लगवाता था, जहां पर कई एक्ट्रेसेस आया करती थीं। जया भी वहां पर अपने पति की सलामती की दुआ मांगने जाया करती थीं।
जया के पास 40.97 करोड़ के गहने
संसद में अपनी बेबाक शैली और बयानों से मशहूर फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन कुल 1578 करोड़ के मालिक हैं। इसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। जया के पास 89.69 करोड़ की चल और 159.65 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके पति अमिताभ के पास 759.41 करोड़ की चल और 570.12 करोड़ की अचल संपत्ति हैं। जया के पास 40.97 करोड़ और उनके पति के पास 54.77 करोड़ के आभूषण हैं।
अमिताभ बच्चन के पास खुद का प्राइवेट जेट है।
जया पर 88.12 करोड़ का उधार
जया पर 88.12 करोड़ और अमिताभ पर 17.06 करोड़ की देनदारियां भी हैं। जया के पास 2020 मॉडल की एक मारुति सियाज कार है, जबकि अमिताभ के पास 15 लग्जरी कारों का काफिला है।
9 करोड़ 82 लाख 385 रुपए की लग्जरी गाड़ियां जया बच्चन के पास हैं। जबकि अमिताभ के पास 17.66 करोड़ की गाड़ियां हैं। दोनों के पास करीब 5 करोड़ तक की रेंज रोवर, सियाज, लेक्सस, महिंद्रा थार और खेती के लिए एक ट्रैक्टर भी है।
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ।
मुंबई में बिग बी के पास हैं 5 बंगले
अमिताभ बच्चन के मुंबई में 5 बंगले हैं। पहला ‘जलसा’, जो करीब 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है, उसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। दूसरा बंगला ‘प्रतीक्षा’ है, जहां वे ‘जलसा’ में शिफ्ट होने से पहले अपने पेरेंट्स के साथ रहते थे। तीसरा बंगला ‘जनक’, जहां उनका ऑफिस है और चौथा बंगला ‘वत्स’ है। इन सबके अलावा 2013 में भी उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपए का एक बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था।
[ad_2]
Source link