Wednesday , 14 January 2026
Breaking News

Israel vs Iran | Israel Iran on verge of war IDF cancels soldiers leave | इजराइल को ईरान से हमले का डर: सैनिकों की छुट्टियां रद्द; तेहरान ने सीरिया में अटैक का बदला लेने की धमकी दी है


तेल अवीव3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइल ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है। सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। (फाइल) - Dainik Bhaskar

इजराइल ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है। सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। (फाइल)

इजराइल को ईरान की तरफ से हमले की आशंका है। इसलिए उसने जीपीएस नेविगेशन सिस्टम बंद कर दिया है। इसके अलावा सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। इतना ही नहीं एयर डिफेंस कमांड को अलर्ट पर रखा गया है।

दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइली ने सीरिया में एयरस्ट्राइक की थी। इसमेें ईरान के दो आर्मी कमांडर्स समेत कुल 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने हमले का बदला लेने की धमकी दी थी।

इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अपने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उनकी तैनाती के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। (फाइल)

इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अपने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उनकी तैनाती के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। (फाइल)

जंग का दायरा बढ़ेगा

  • इजराइल और हमास के बीच गाजा में 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इजराइल ने सीरिया में एयरस्ट्राइक के जरिए ईरान को यह मैसेज देना चाहा कि अगर वो हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों की मदद करता रहा तो उसके ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा। सीरिया में ईरान की एम्बेसी है और वहां उसके कई सैनिक भी मौजूद हैं जो वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद के लिए विद्रोही गुटों से लड़ रहे हैं।
  • इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के करीब ऐसे ही ठिकानों को निशाना बनाया। इजराइली हमले में ईरान के कुद्स फोर्स कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की भी मौत हो गई थी। 2020 में अमेरिका ने इराक में ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद राजा जाहेदी सबसे बड़े जनरल माने जाते थे। उनके मारे जाने के बाद ईरान सरकार पर बदला लेने का दबाव भी है।
  • ईरान और इजराइल के बीच दुश्मनी जगजाहिर है, लेकिन ईरान कभी सीधे तौर पर इजराइल से टकराने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। उसने हमेशा हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों का सहारा लिया। अब अगर ईरान सीधे तौर पर इजराइल को निशाना बनाता है तो सबसे बड़ा खतरा इस बात का है कि पूरे मिडिल ईस्ट में यह जंग फैल जाएगी और इसके नतीजे खतरनाक होंगे।
इजराइल ने सीरिया में ईरान के दूतावास के पास वाली बिल्डिंग को निशाना बनाया। इस बिल्डिंग में ईरान का वाणिज्य दूतावास था।

इजराइल ने सीरिया में ईरान के दूतावास के पास वाली बिल्डिंग को निशाना बनाया। इस बिल्डिंग में ईरान का वाणिज्य दूतावास था।

इजराइली सेना सतर्क

  • बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है- इजराइल ने फिलहाल जीपीएस नेविगेशन सिस्टम बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- इसकी वजह यह है कि ईरान के गाइडेड मिसाइल और ड्रोन्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा लोकेशन बेस्ड ऐप सर्विस भी काम नहीं कर पाएगी।
  • इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अपने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उनकी तैनाती के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। खास तौर पर बॉर्डर पर तैनाती बढ़ा दी गई है। कई शहरों में एंटी बॉम्ब शेल्टर शुरू कर दिए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वो किसी प्रकार के डर में न रहें और न ही घरों में जरूरत से ज्यादा राशन जुटाएं।
इजराइल ने साफ कर दिया है कि वो गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन बंद नहीं करेगा। (फाइल)

इजराइल ने साफ कर दिया है कि वो गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन बंद नहीं करेगा। (फाइल)

10 दिन में सीरिया पर दूसरा हमला

  • 1 अप्रैल से पहले इजराइल ने 28 मार्च को सीरिया के अलेप्पो शहर में भी एयरस्ट्राइक की थी। इस दौरान इजराइल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया था।
  • न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई थी। इसमें हिजबुल्लाह के भी 5 सदस्य मारे गए थे। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया था की इजराइल ने यह हमला देर रात 1 बजकर 45 मिनट पर किया था। इस दौरान करीब 2 घंटों तक धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। तभी कुछ आतंकी संगठनों ने भी इदलिब शहर से ड्रोन स्ट्राइक की थी।
  • इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से इजराइली सेना अब तक कई बार सीरिया में एयरस्ट्राइक कर चुकी है। जनवरी में ईरान ने दावा किया था कि इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक इमारत पर एयरस्ट्राइक की।
  • न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईरान के मीडिया के हवाले से बताया था कि हमले में ईरान के 4 मिलिट्री एड्वाइजर और सीरिया के लिए ईरानी सेना के चीफ इंटेलिजेंस ऑफिसर की मौत हो गई थी।
खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

Bill introduced to annex Greenland to the US | अमेरिका में ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल पेश: 51वां राज्य बनाने का अधिकार मिलेगा, 300 सालों से यह डेनमार्क का हिस्सा

वॉशिंगटन डीसी48 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिकी सांसद रैंडी फाइन ने सोमवार को ‘ग्रीनलैंड एनेक्सेशन एंड स्टेटहुड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *