2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 23वां मैच आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली में खेला जाएगा। दोनों टीमों का सीजन में यह 5वां-5वां मैच रहेगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन को शामिल कर सकते हैं। क्लासन ने चार मैचों में 177 रन बनाए। वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं। क्लासन सनराइजर्स के टॉप स्कोरर भी हैं।
बैटर
बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड, शिखर धवन, अभिषेक शर्मा और ऐडन मार्करम को शामिल कर सकते हैं।
- ट्रैविस हेड इस सीजन 3 मैचों में 180.65 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं IPL में अब तक खेले 13 मैचों में 150.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
- शिखर धवन पिछले सीजन टीम के टॉप स्कोरर थे। 11 मैचों में 142.91 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए थे। इस सीजन में अब तक खेले 4 मैचों में 131.42 की स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। पंजाब के टॉप स्कोरर हैं।
- अभिषेक शर्मा SRH के दूसरे टॉप स्कोरर है। इस सीजन 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं। वह एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। पिछले सीजन में 11 मैचों में 226 रन बनाए थे और 2 अर्धशतक भी जमाए थे।
- ऐडन मार्करम 4 मैचों में 132.29 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। पिछले सीजन 13 मैचों में 125.89 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर सिकंदर रजा, सैम करन और शाहबाज अहमद को शामिल कर सकते हैं।
- सिकंदर रजा इस सीजन खेले एक मैच में 93.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही 11 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है। वहीं पिछले सीजन 7 मैचों में 141.84 की इकोनॉमी रेट से 139 रन बनाए हैं।
- सैम करन 4 मैचों में 124.66 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं। साथ ही 8.60 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।
- शाहबाज अहमद ने 4 मैचों में 12 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट ले चुके हैं। वहीं 127.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
बॉलर
बॉलर के तौर पर कगिसो रबाडा, पैट कमिंस और हरप्रीत ब्रार को टीम में शामिल का सकते हैं।
- कगिसो रबाडा ने मात्र 73 IPL मैचों में 112 विकेट लिए हैं। साथ ही पंजाब के स्ट्राइक बॉलर हैं। वह पंजाब के टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले चार मैचों में 8.81 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट ले चुके हैं।
- पैट कमिंस SRH के टॉप विकेट टेकर हैं। टीम के कप्तान ने अब तक खेले 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।IPL में अब तक खेले 46 मैचों में 8.47 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट ले चुके हैं।
- हरप्रीत ब्रार पंजाब किंग्स के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 4 मैचों में 5.69 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं। IPL के खेले 32 मैचों में 7.55 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें?
हेनरिक क्लासन को कप्तान चुन सकते है। शिखर धवन को उपकप्तान चुन सकते हैं।
नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।
[ad_2]
Source link