स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज शिवम मावी चोट के कारण IPL 2024 से बाहर हो गए हैं। मावी ने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला। इस तेज गेंदबाज को लखनऊ ने मिनी ऑक्शन में 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मुस्तफिजुर रहमान का सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलना तय नहीं है। CSK और SRH का यह मुकाबला शुक्रवार, 5 अप्रैल को हैदराबाद में खेला जाएगा। रहमान अपने अमेरिका के वीजा संबंधित काम के लिए देश लौटे हैं।
LSG ने मावी का वीडियो पोस्ट किया
फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर शिवम मावी का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मावी कहते हैं, मैं टूर्नामेंट को बहुत मिस करूंगा। मैं चोट के बाद यहां आया था और सोचा था कि मैं अपनी टीम के लिए मैच खेलूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा। लेकिन, दुर्भाग्य से मुझे चोट की वजह से टूर्नामेंट छोड़ना होगा।
शिवम मावी का क्रिकेट करियर
मावी ने IPL में अभी तक 32 मैच खेले हैं। इस दौरान 30 विकेट लिए हैं। इससे पहले, मावी गुजरात टाइटंस (GT) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं। मावी ने टीम इंडिया के लिए 6 टी-20 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।
मावी ने टीम इंडिया के लिए 6 टी-20 मैच खेले हैं।
वीजा संबंधित काम के लिए बांग्लादेश लौटे रहमान
क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, तेज गेंदबाज रहमान सीजन के बीच में ही बांग्लादेश लौट गए है। रहमान अपने अमेरिका के वीजा संबंधित काम के लिए देश लौटे हैं। दो महीने बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसी वजह से रहमान वीजा की समस्या सुलझाने अपने देश लौटे हैं। उनका 5 अप्रैल तक टीम से जुड़ना मुश्किल माना जा रहा है। फिलहाल रहमान कुल 7 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर हैं।
[ad_2]
Source link